Sunday, December 21, 2014
गौ -ह्त्या निषेध पर राजनिति की रोटी सेकना हास्यास्पद
press-release
गौ -ह्त्या निषेध पर राजनिति की रोटी सेकना हास्यास्पद
कल कर्नाटक विधान सभा में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा पारित गौ ह्त्या निषेध विधेयक २०१२ को वर्तमान कांग्रेस सरकार द्वारा वापिस लिया जाना दुर्भायपूर्ण है तथा समस्त जैन और हिन्दू समाज आक्रोशित और आंदोलित है तथा इसके दुष्परिणामों से गौ ह्त्या में बढ़ोतरी से विचलित भी है। हाल ही में पिछले माह में भी केंद्रीय और राज्ज्य सरकार से हमने समूचे हिन्दुस्तान में गौ हत्या निषेध की मांग की थी और ज्ञापन संलग्न है।
..एक एक गाय की निर्मम हत्या आने वाले कल को काफी भरी पड़ेगी..तमाम सामाजिक और धार्मिक संगठनो का यह पुनीत कर्त्तव्य है कि इस विधेयक को वापस लिए जाने का पुरजोर विरोध करे तथा शीघ्र ही पर नए सिरे से गौ ह्त्या निषेध हेतु आंदोलन को अंजाम दे। सभी राजनितिक दलों से करबद्ध प्राथना है कि इस विषय कतई ना हो तथा हम कर्नाटक सरकार के इस एकतरफा निर्णय की भर्तसना करते है।
सधन्यवाद
जैन सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
---------- Forwarded message ----------
From: "Sajjanraj Mehta"
Date: 8 Oct 2014 09:29
Subject: समूचे हिंदुस्तान में भी गौ-हत्या निषेध कानून पारित हो
To: , , "cm" , "Chief Minister of Karnataka cm.kar" , ,
प्रेस-समाचार
समूचे हिंदुस्तान में भी गौ-हत्या निषेध कानून पारित हो
गौ विश्व क़ी माता है.
कटती गाय करे पुकार,बंद करो यह अत्याचार..
देश पर शासन वह करेगा जो गौ हत्या बंद करेगा..
सब सज्जनों क़ी यही पुकार,गौ हत्या अब नहीं स्वीकार
इश्वर की इस महान विभूति "गौ माता"को विकृत करने का हमें कोई अधीकार नहीं है और वह भी उदर-पोषण मात्र के लिए..कतई नहीं..सभ्य समाज का कोई नागरिक यह घोर अत्याचार kisi कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर पायेगा..कातरता से ताकते हुए पशुओकी हत्या या उन पर प्रहार मात्र भी न्रशुन्श्ता का परिचय है..इश्वरकी कृतियों को प्यार करना ही इश्वर की सबसे बड़ी आराधना है यदि हम केवल जीव मात्र के प्रति दया.करुणा,स्नेह आदि का व्यवहार करे तो भगवन हम पर प्रस्सन होंगे..कल्पना करे कि आज जो "सेव बाघ" कि धूम पुरे देश में मची है,वह कल गौ माता के लिए नहीं चलानी पड़े..एक एक गाय की निर्मम हत्या आने वाले कल को काफी भरी पड़ेगी..तमाम सामाजिक और धार्मिक संगठनो का यह पुनीत कर्त्तव्य है कि इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और आरहे तमाम अवरोधों का विध्वंस कर दे ..जब सरकार इतनी दरिया-दिली दिखा रहो तो जन-जन का सहयोग इस सत्कार्य को भली-भांति अंजाम तक पहुंचा देगा वरना हाथ ही मलते रहजायेंगे..
सरकार से कर-बढ़ प्रार्थना है कि जन-हित में बन्दर घुड़कियों को तवज्जो कतई ना दे तथा देशहित को ध्यान में रखतेहुए पशु-धन की रक्षार्थ कठोरता से निर्णय को असली जामापहनाये..देश के निर्माण सूत्र में तीन शब्द महत्वपूर्ण है निर्णयन,उन्मूलन और संवर्धन..प्रधान मंत्रीजी जी को चाहिए कि सभीपक्षों को शांति-पूर्वक इस बारे में सहमति बनाने कि दशा में प्रेरितकरे और खुले दिल से बहस हो..सरकारे आती-जाती रहती है पर इसजीवन में सत्तासीन रहते हुए -हिन्दू संस्कृति कि रक्षा हेतु यदि हलाहल का उफनता प्याला भी पीना पड़े, आग के दरिया में भी कूदना पड़ जाए तो भी कभी नहीं हिचकिचाए..
आपके सानिध्य में यदि प्राण-दान के मूल्य पर भी हिंदुस्तान का मस्तक "गौ-हत्यानिषेध" के कारण विश्व के समक्ष ऊँचा कर पाएंगे तो आपका जीवनधन्य-धन्य हो जाएगा..गौ-माताओं को आपके द्वारा प्रदत यहअभय-दान हिंदुस्तान में स्वर्णाक्षरों में मढ़ा जाएगा..और फिरगौ-हत्या निषेध क़ी बात हिंदुस्तान में नहीं तो और कहाँ शोभनीयहोगी..महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंदजी ने ठीक ही फरमाया है; कि अहंकार शुन्य होकर एवं वैयक्तिक लाभ को ध्यान में नारखकर की गई समाज सेवा ही श्रेयस्कर है;
- .. :
आशा ही नहीं परम विशवास है कि महामहिम महोदय जनहित में कोई भी राजनितिक दबाव के आगे विपरीत फैसला नहीं सुनायेंगे और करोंडो गौ-प्रेमी बंधुओ कि दुआएं हासिल करेंगे..अहिंसा परमो धर्म ;..
छिद्रय्मय हो नाव,डग-मग चल रही मंज्धार में,
दुर्भाग्य से जो पड़ गई ,दुर्देव के अधिकार में,
तब शरण होगा कौन, जब नाविक दुबाड़े धार में,
संयोग सब अशरण ,शरण कोई नहीं संसार में..
धन्यवाद ...
पूर्व अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन ..बन्गलोर
सामजिक कार्यकर्ता
9845501150
C.C.
TO
THE PRIME MINISTER
THE GOVERNOR,KARMNATAKA
THE CHIEF MINISTER,KARNATAKA
THE UNION FINANCE MINISTER
भारतीय जैन संगठन का युवक युवती परिचय सम्मलेन सुसम्पन्न
भारतीय जैन संगठन का युवक युवती परिचय सम्मलेन सुसम्पन्न
भारतीय जैन संगठन , बगलोर द्वारा जैन समाज के युवक - युवतियों का परिचय सम्मलेन ( केवल परा स्नातक एवं प्रोफेशनल स्नातक -POST GRADUATE & PROFESSIONAL GRADUATE ONLY ) बंगलौर में आज सवेरे 9 बजे से बी बी यू एल विद्यालय में आयोजित हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रफ्फुल पारेख,राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र लुंकड , तामिलनाडु प्रभारी श्रीओम जी लुणावत ,कर्नाटक अध्यक्ष श्री गौतम बाफना ,तामिलनाडु अध्यक्ष ज्ञान जी आंचलिया , बंगलोर अध्यक्ष सुरेश धोका मंचासीन थे।रसीला बाई ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया तथा सभी मंचासीन अतिथिओ और कुमारपाल जी सिसोदिया,बाबूलाल पारख ,किशन जी कोठारी तथा कर्नाटक मंत्री सुरेश जीरावला तथा संयोजक ,परिचय सम्मलेन सज्जन राज मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
बंगलोरे अध्यक्ष सुरेश धोका ने स्वागत भाषण तथा कर्नाटक अध्यक्ष गौतम बाफना ने संगठन के कार्य कलापों की जानकारी दी।समारोह में कुल 65 युवक युवतिओं ने हिस्सा लिया तथा हर युवक युवती ने आगे आकर राष्ट्रीयअध्यक्ष प्रफ्फुल पारेख के हर प्रश्न का सटीक जवाब दिया तथा समूची जानकारी उपलब्ध कराई। परिचय सम्मलेन क्यों और उसके क्या फायदे उस्के बारे में पूरा विवरण भी प्रफ्फुल भाई ने रखा। परिचय सम्मलेन का माहौल खुशनुमा बनाने में प्रफ्फुल पारख की भूमिका शानदार रही। सभी वक्ताओं ने परिचय सम्मलेन को आज के वर्तमान परिपेक्ष में समय की जरुरत बताते हुए संगठन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
सभी अतिथिओ का स्वागत बंगलोरे कोषाध्यक्ष रमेश बोहरा,सह संयोजक पंकज कटारिया और पंकज मेहता,तथा कार्यकर्ता सुभाष गोटावत ,प्रवीण लालवानी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सज्जन राज मेहता ने तथा धन्यवाद बंगलोरे मंत्री विनोद पोरवाल ने ज्ञापित किया। सम्मलेन विशेष सफल रहा तथा बाद में युवक युवतिओं ने अपने परिजनों के साथ विशेष चर्चा कर बातचीत को आगे बढ़ाया। प्रतिभागी युवक युवतिओं ने हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए संगठन कृतज्ञता व्यक्त की।
सधन्यवाद
जैन सज्जन राज मेहता
संयोजक
कर्नाटक परिचय सम्मलेन
09845501150
Subscribe to:
Posts (Atom)