Tuesday, May 8, 2012
भ्रूण-हत्या के मुद्दे पर सत्यमेव-जयते को समर्थन..
आमिर खान का यह धारावाहिक वाकई नई बुलन्दियो को छुएगा..किसी भी समाज की शक्ति उसकी जनसँख्या में नहीं, अपितु उसकी एकता में निहित रहती है..एकता के अभाव में न तो परिवार का स्तर ऊँचा उठता है और न समाज का चहुंमुखी विकास होता है..वस्तुतः एकता ही शक्ति ओर संगठन का मूलमंत्र है..इसमें कोई आतिशयोक्ति नहीं कि नारी वर्ग देश का अभिन्न अंग है और समाज का आधार स्तम्भ भी है..जिस तरह का जीवन और सामाजिक ढांचे का जैसा स्वरुप हमारे सम्मुख आज विद्यमान है , उसमे व्यवहार धर्म को लेकर अनगिनत प्रश्नचिंह द्रष्टिगोचर हो रहे है..सामाजिक आचरण हीनता और आपाधापी बढ़ी है..यह व्यवस्था ज्यो-ज्यो पनप रही है त्यों-त्यों इस पर गंभीर और गहन चिंतन और मनन की आवश्यकता है, विश्लेषण की जरुरत है..वर्त्तमान परिपेक्ष्य में कोई अकेला तो यह दावा नहीं कर सकता कि वह इस देश के व्यवहारिक जगत को सब बुराइयों या विक्षमताओ से सर्वथामुक्त कर पायेगा पर समूचे समाज को माला के मनके की तरह एक सूत्र में पिरोकर,अपनी-अपनी शक्ति,बुद्धि और पुरुषार्थ में सामंजस्य लाकर परिणिति सामाजिक हित की कर सकता है..आपका प्रयास पूर्णतः सकारात्मक रहा है तथा समूचे समाज को जोड़ने की प्रक्रिया में आपकी सहभागिता,सहकारिता,सानिध्यता तथा सत्कारिता अतुलनीय ओर अनुमोदनीय हैं..समाज को आपने कभी निराश नहीं किया है ..निज पर शासन- फिर अनुशासन को आपने भली-भांति निभाया है ओर निभाते रहें..
यह एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है तथा मुझे अपार प्रसन्नता है कि भाई आमिर जी के मार्गदर्शन ओर सानिध्य में सत्यमेव जयते निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए सफलता का परचम लहरा रहा है...वर्त्तमान में जीने वालों के चित निर्मल और मानसिक एकाग्रता पुष्ट होती है..बिना किस लाग लपेट के निष्पक्ष रूप से विचारो की अभिव्यक्ति ही समाज को सोचने पर मजबूर करेगी और सोच ही पहले दिशा और फिर दशा बदलेगा..
आप इसी तरह सफलता के सोपानों पर अग्रसर रहे और भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक जगत की कुरीतियों तथा विषमताओ से मुक्त करने की कोशिश करते रहे और हमारा सहयोग बिना किसी स्वार्थ के निर्विध्न रूप से आपको प्राप्त होता रहेगा..आप के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना शुभ भावो के दीपक में सजाकर प्रेषित करते हुए अत्यंत ही आनंद की अनुभूति कर रहा हूँ..
आदर सहित ,
सधन्यवाद
--
सज्जन राज मेहता -- सामाजिक कार्यकर्ता
09845501150
बन्गलोर
sajjanrajmehta.blogspot.com
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment