Sunday, December 30, 2012

शोक संवेदना सभा तथा प्रार्थना सभा

शोक संवेदना सभा तथा प्रार्थना सभा देश में चल रहे सामजिक बदलाव की बयार को भांपते हुए तथा हमेशा की तरह अपने सामजिक दायित्व को निभाते हुए। जन जन को दामिनी के प्रति सहानुभूति और मंगल कामना जगे इस हेतु बुलाई गई शोक सभा में खागा के उपाध्यक्ष श्री दिलीप जैन ने तथा मंत्री श्री राजेश श्रीश्रीमाल ने आज बुलाई गई शोक संवेदना सभा तथा प्रार्थना सभा के ब्बारे में अवगत कराया।।.आज की इस सभा में विशेष रूप से उपस्थित जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेनू रांका ने नारी के विकास,शोषण तथा कई मार्मिक विषयो पर अपना पक्ष रखा।।साथ ही पूर्व अध्यक्ष श्री सज्जन राज मेहता,श्री पहाड़ सिंह राजपुरोहित,श्री नेमीचंद जैन ,पूर्व सचिव श्री मनोज गर्ग ,श्री उम्मेद सिंह राठोड ,श्री अशोक वर्धन,राजेश श्रीश्रीमाल ने अपने विचार रखे .कोस्झाध्यक्ष श्री सुभाष भंसाली तथा सह मंत्री अमर सिंह जी भी उपस्थित थे।।.वहां उपस्थित जन मेदिनी ने शांति पाठ पढ़ा तथा दिवंगत आप्त्मा शीघ्र ही अंतिम लक्ष्य मोक्ष को प्राप्त करे।।अपनी-2 तरफ से प्रार्थनाये की।। सभी की येही मंगल भावना थी की हम सब नारी जाती के उत्थान हेतु सजग रहे तथा सर्कार के साथ कंधे से कन्धा मिला कर कार्य करते उनकी सुरक्षा को मुख्या ध्येय बनाये।।।संचालन श्री सज्जन राज मेहता ने किया तथा यह कविता पढ़ी .. बिन बेटी सब सुना बिन बेटी ये मन बेकल है, बेटी है तो ही कल है, बेटी से संसार सुनहरा, बिन बेटी क्या पाओगे? बेटी नयनों की ज्योति है, सपनों की अंतरज्योति है, शक्तिस्वरूपा बिन किस देहरी-द्वारे दीप जलाओगे? शांति-क्रांति-समृद्धि-वृद्धि-श्री सिद्धि सभी कुछ है उनसे, उनसे नजर चुराओगे तो किसका मान बढ़ाओगे ? सहगल-रफ़ी-किशोर-मुकेश,सज्जन और मन्ना दा के दीवानों! बेटी नहीं बचाओगे तो लक्ष्मी कहां से लाओगे ? सारे खान, जॉन, बच्चन द्वय रजनीकांत, ऋतिक, रनबीर रानी,उषा,,कल्पना,,दामिनी,प्रीटी जिनता , ऐश्वर्या कहां से लाओगे ? अब भी जागो, सुर में रागो, भारत मां की संतानों! बिन बेटी के, बेटे वालों, किससे ब्याह रचाओगे? बहन न होगी, तिलक न होगा, किसके वीर कहलाओगे? सिर आंचल की छांह न होगी, मां का दूध लजाओगे।

No comments:

Post a Comment