Friday, May 31, 2013
कर्नाटक की सत्ता में आते ही कांग्रेस का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आया
कर्नाटक की सत्ता में आते ही कांग्रेस का हिन्दू विरोधी चेहरा सामने आया
मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने सत्ता में आते ही पूर्ववर्ती भा.ज.पा. सरकार द्वारा विधानसभा में पारित गौ-हत्या कानून को निरस्त कर दिया गया है एवम मंदिरों को दिया जाने वाला अनुदान बंद कर दिया गया है ! एक बात समझ में नहीं आती कि जायज मांगो को भी किस तरह दरकिनार किया जाता है..
गौ माता के अंतर्न्मन के उदगार
ऐसा क्या जतन करू कि कर्णाटक सरकार को रहम आ जाए
मैं ऐसा क्या करू कि इन राह भटकों को मेरे दूध की गाथा याद आ जाए
मेरे खुदा - परवर दिगार - हमें अपने आगोश में भले ही समा ले
पर कुछ ऐसी रहमत बरपा दे कि हमें भी सुकून नसीब हो जाए
एक बेचारी गाय की अपील
इश्वर की इस महान विभूति "गौ माता"को विकृत करने का हमें कोईअधीकार नहीं है और वह भी उदर-पोषण
मात्र के लिए..कतईनहीं..सभ्य समाज का कोई नागरिक यह घोर अत्याचार kisi कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर पायेगा..कातरता से ताकते हुए पशुओकी हत्या या उन पर प्रहार मात्र भी न्रशुन्श्ता का परिचय है..इश्वरकी कृतियों को प्यार करना ही इश्वर की सबसे बड़ी आराधना है ..यदि हम केवल जीव मात्र के प्रति दया.करुणा,स्नेह आदि काव्यवहार करे तो भगवन हम पर प्रस्सन होंगे.
.और फिरगौ-हत्या निषेध क़ी बात हिंदुस्तान में नहीं तो और कहाँ शोभनीयहोगी..महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंदजी ने ठीक ही फरमाया है; कि अहंकार शुन्य होकर एवं वैयक्तिक लाभ को ध्यान में नारखकर की गई समाज सेवा ही श्रेयस्कर है;
धन्यवाद ...
SAJJAN RAJ MEHTA
सामजिक कार्यकर्ता
9845501150
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment