Wednesday, November 13, 2013
खागा सदस्यो के लिए इ -सुगम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन
कर्नाटक होजरी एंड गारमेंट assn की तरफ से fkcci सभागार में बुधवार देर शाम तक मुख्य अतिथि अतिरिक्त आयुक्त,वाणिज्य कर विभाग (commercial taxes ) श्री मानवी जी के सानिध्य में तथा श्री बी टी मनोहर , संयोजक,राज्य कर समिति के आतिथ्य में खागा के सदस्यो के लिए इ -सुगम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष मनोज गर्ग ने स्वागत किया तथा इसे फिलहाल ना लागू करने कि विनती की तथा मंत्री गौतम पोरवाल ने खागा कि गतिविधिओ से अवगत कराया । उन्होंने इ-सुगम के बारे में अब तक के प्रयासो के बारे में जानकारी दी।
मुख्य अतिथि श्री मानवी ने खागा के कार्यो कि सराहना कि तथा इ-सुगम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और विशवास व्यक्त किया कि समस्त व्यापारी वर्ग का समर्थन रहेगा। श्री मानवी ने बताया कि किसी भी विशेष परिस्थिति में आप उनसे संपर्क कर अपनी जायज समस्या का हल प्राप्त कर सकते है। सहायक आयुक्त श्री बिरादर तथा श्री तिप्पे स्वामी जी ने विडिओ प्रस्तुति दी तथा इसे सुगमता से कैसे अपना सकते है , अपनी जिवंत प्रस्तुतु दी। श्री बी टी मनोहर ने आज के दौर में इसकी अहमियत और प्रासंगिकता पर जोर दिया पर साथ ही विभाग से इसे सुगमता से निर्विध्न रूप से जारी करने की पुरजोर अपील की । संचालक एवं खागा कराधान समिति के संयोजक सज्जन राज मेहता ने व्यापारिओं से प्राप्त प्रश्नो कि बौछार को एक एक कर उनके सम्मुख रखा और समाधान प्राप्त करने कि चेष्टा की। उन्होंने इसे इ-दुर्गम की संज्ञा दी। उपस्थित सैंकड़ो व्यापारिओं ने अपनी जिज्ञासा का समाधान लेने में भरपूर दिलचस्पी दिखाई तथा कार्यक्रम करीब ४ घंटे चला।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष शिव कुमार ,fkcci तथा सम्पत् रमन,उपाध्यक्ष fkcci ने भी अपने विचार रखे। सभी अतिथिओं का सम्मान खागा के पदाधिकारी उपाध्यक्ष दिलीप जैन,डूंगर मल चोपड़ा, सह मंत्री कैलाश बॉलर ,अमर सिंह तथा कोषाध्यक्ष सुभाष भंसाली और अध्यक्ष मंत्री ने किया। पूर्व अध्यक्ष पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
सधन्यवाद
वास्ते खागा
गौतम पोरवाल
मंत्री
9844015271
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment