Monday, December 20, 2010

स्नेह मिलन एवं तीर्थ-यात्रा सानंद संपन्न

स्नेह मिलन एवं तीर्थ-यात्रा सानंद संपन्न

पहली बात शहर से दूर आयोजित जैन युवा संगठन का स्नेह मिलन एवं तीर्थ -यात्रा कार्यक्रम हैदराबाद में समस्त सदस्यों की सहभागिता से सानंद संपन्न हुआ..१८ तारीख को उप-प्रवर्तक श्री गौतम-मुनीसा के दर्शन ओर धर्म लाभ, स्नो-वर्ल्ड का भ्रमण तथा रात्रि में प्राचीन तीर्थ स्थली श्री कुलपाक जी में जैन युवा संगठन हैदराबाद के सानिध्य में भक्ति संध्या ओर दर्शन का भरपूर लाभ लिया.संगठन की ओर से अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता ने श्री गौतम मुनीसा से बन्गलोर पधारने हेतु विनती रखी.जैन राजेश कुमार बांठिया ने जैन एकता के संगठन के प्रयांसो की जानकारी दी..मंर्त्री श्री सुरेश धोका ने कार्यक्रम का संचालन किया.. १९ तारीख को सवेरे कुलपाक जी में पूजा-आरती-दर्शन के पश्चात् सुप्रसिद्ध रमणीय स्थली श्री रामोजी राव फिल्मसिटी का दौरा काफी रोचक रहा तथा मौसम ओर संघ की सानिध्यताt ने उसमे चार चंद लगा दीये..समस्त कार्यक्रम काफी सुनियोजित तथा समयानुकूल होने के साथ नाश्ते-खाने तथा ठहरने की अति सुन्दर व्यवस्था होने के कारण भव्यता को छु सका..यूँ तो सभी ने भरपूर सहयोग दिया पर अध्यक्ष, मंत्री. तथा कार्यक्रम संयोजक श्री सुरेश mandot ,सुभाष गोटावत,उपाध्यक्ष श्री महावीर गोटावत तथा कोषाध्यक्ष श्री डूंगरमल चोपड़ा का विशेष सहयोग रहा..सक्रिय कार्यकर्ता श्री दिलीप संचेती,भरत बाफना तथा श्री प्रकाश गाँधी का भी विशेषतम सहयोग रहा..हैदराबाद के श्री नीरू भाई..चेतन कुमारजी ओर अमृत लाल जी पितलिया का अदभुत सहयोग ओर स्नेह मिला..१९ तारीख की गरीब रथ एक्सप्रेस से रवाना होकर संघ आज प्रातः ८ बजे बन्गलोर सकुशल पहुंचा..समस्त गुरु भगवन्तो के आशिर्व्वाद से यह स्नेह-मिलन यादगार रहा.. sadasya परिवारों का यहीं कहना था की इस तरह के कार्यक्रम निरंतर हो..
सधन्यवाद


Sajjan Raj Mehta

No comments:

Post a Comment