Wednesday, June 19, 2013
कुर्बान देश पर
publIshed in rajasthan patrika pathak peeth in ALL INDIA ISSUE ON 19.6.13
कुर्बान देश पर
होती है पहल जब कभी, देश के विकास पर चिंतन की;
होती है मन में उथल-पुथल, कुर्बान देश पर होने की|
टीस सी हृदय में उठती है, जीना दूभर सा हो जाता है;
सुख-सुविधाओं में पल-भर भी रहना मुश्किल हो जाता है|
जब समाज में बदलाव की बयार लाने को, कोई व्याकुल हो जाता है;
उसका तन-मन-धन-जीवन सब, न्योच्छावर , अर्पित हो जाता है|
जनहित को समर्पित जब आप सा कोई, इतिहास बदलने आता है;
उसके पीछे चल कर हर कोई , हर आहट की खबर पा जाता है |
राजस्थान पत्रिका अलख जगाये , जनता फिर भी ना जगे
नामुमकिन है होना ऐसा ,बस शुरुआत की लौ आप से लगे
सज्जन राज मेहता
सामजिक कार्यकर्ता
बैंगलोर .
09845501150
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment