Wednesday, July 24, 2013
चातुर्मास का सदुपयोग जनउपयोगी तथा व्यक्तित्व विकास के लिए ही हो
चातुर्मास का सदुपयोग जनउपयोगी तथा व्यक्तित्व विकास के लिए ही हो पर मेरी पाठक पीठ के लिए अभिव्यक्ति
भाई साहिब श्री गुलाब जी को तथा विज़न २ ० २ ० को समर्पित ४ पंक्तिया
आपकी लेखनी का क्या जवाब दू
अपने भाई साहिब को क्या नजराना दू
कोई अच्छा सा फूल होता तो मंगवा लेता
जो स्वयं गुलाब हो उसे क्या गुलाब दू
आज समाज अनेक समस्याओं से घिरा हुआ है..जैसे आग्रह,विग्रह,आवेश,क्रूरता,आसक्ति,असंयम,अनास्था,पश्चिमी सभ्यता के अन्धानुकरण की व्रती,भ्रूण हत्या,दहेज़ हत्या,वैवाहिक सम्बन्ध विच्छेद,संग्रह मनोवृति,श्रम की उपेक्षा,हिंसा जन्य प्रसाधन सामग्री का प्रयोग ,आतंकवाद और अनेक सम-सामयिक समस्यांए लगातार परेशान कर रही है ..हर समाज को एक बार फिर ऐसे आ रहे भव्य चातुर्मास के दौरान,विभिन्न आयोजनों या तीर्थंकर महा-पुरुषो के जन्म-कल्याणक महोत्सवों पर संत -सतियों से उचित मार्ग दर्शन प्राप्त कर युवा पीढ़ी को राह्भ्रमित होने की बीमारी से बचाने का सुप्रयास करना है..सटीक जीवन शैली के महत्वपूर्ण आयामों का जीवन में प्रवेश कराकर आचरण करना है..सम्यक ज्ञान दर्शन और चरित्र के गुणों को आत्मसात कर समाज अनवरत रूप से सुख ,शांति और सदभाव को कायम रख सकता है..सामजिक व्यवस्थाओ से जुड़े होने के कारण अन्य समाज एवं संघ के सदस्यों को हमसे अपेक्षाए होना स्वाभाविक है,जिस पर हमारा द्रष्टिकोण सुधारात्मक ह़ो, सोने में सुहागा ह़ो जायेगा यदि हम सब मिलकर,अपनी-अपनी क्षमताओ का तड़का लगाकर कुछ सामाजिक रीति-रिवाजों में ह़ो रहे विलासिता-पूर्ण प्रदर्शनों पर अंकुश लगाने क़ी बात मिल कर सोचे तथा युवा वर्ग आगे बढ़कर जन हितार्थ कुछ पाबंदी क़ी सोचे..कोई भी निर्णय थोपा नहीं जाए पर आम सहमति क़ी चेष्टा कर सुप्रयांसो से समाज के वाशिंदों को अवगत कराया जा सके..परम हर्ष का विषय है समस्त मुनि वृन्द भी अतिरिक्त प्रयासों के लिए ज्यादा तत्पर है ओर उनका मार्गदर्शन तथा निर्देशन समाज में नई चेतना का संचार करेगा.चातुर्मास का सदुपयोग जनउपयोगी तथा व्यक्तित्व विकास हेतु हो ..विश्व का मंगल हो,प्राणी मात्रा का मंगल हो,सभी के उज्जवल भविष्य क़ी मंगल कामना शुभ भावों के दीये में जलाकर प्रेषित करते हुए हर जन के सहयोग,सानिध्य,स्नेह,सहकार क़ी भावना भाता हूँ..
विशेष आदर सहित..
प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों को अग्रिम में धन्यवाद..
जैन सज्जन राज मेहता
पूर्व अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन , बैंगलोर
सामाजिक कार्यकर्ता..
098455O1150
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment