Monday, January 31, 2011

महावीर जयंती के भव्य आयोजन को सफलता पूर्वक मनाने हेतु सुझाव आमंत्रित

महावीर जयंती के भव्य आयोजन को सफलता पूर्वक मनाने हेतु सुझाव आमंत्रित


जैसा की आपकी विदित ही है क़ि इस वर्ष २६१० वाँ श्रमण भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शनिवार, दिनाक १६.४.२०११ को आयोजित है तथा हर वर्ष क़ी भांति इस बार भी इसे भव्यता से आप समस्त के सानिध्य में मनाया जायेगा..संगठन का सदेव यह सुप्रयास रहा है क़ि समस्त जैन समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए तन-मन-धन से पूर्ण रूप से अपने आप को न्योछावर करते हुए हम अपना सर्वस्व इस जन्म-कल्याणक को यादगार बनाने में अर्पित करे..आप सभी तथा करीब १०० अन्य जैन संस्थाओ के द्वारा प्रदत निःस्वार्थ सहयोग एवं सहकार के बलबूते पर ही संगठन पिछले २२ वर्षो से यह आयोजन सफलता पूर्वक करते आ रहा है.हमारा यही उधेश्य है कि विश्व अहिंसा के मार्ग पर सदेव गतिशील रहे तथा आपस में भाई-चारा बढे ..समूचे विश्व में अमन-चैन और शांति का बोलबाला हो तथा परस्पर स्नेह की ज्योति सदेव प्रज्जवलित रहे..

आपने अब तक काफी सहयोग प्रदत्त किया है जिसके लिए हम ह्रदय से आभारी है तथा आगे भी निरंतरता बनी रहे और कैसे हम इस आयोजन को ज्यादा भव्यता से शिखरता प्रदान कर सके,इस हेतु सुझाव सादर आमंत्रित है..संगठन में ही शक्ति है...

जय जिनेन्द्र सा..जय महावीर ..धन्यवाद..
--
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष..जैन युवा संगठन
बंगलौर.
9845501150

No comments:

Post a Comment