Wednesday, February 10, 2010

पत्रिका को भावी सचिन और सहवाग की तलाश

पत्रिका को भावी सचिन और सहवाग की तलाश

सही समन्वय,सही दिशा,सही दशा और सही इरादों का साथ पत्रिका कप को अवश्य ही वांछित सफलता प्रदान करेगा..सुअवसरों का निर्माण बुध्धिमत्ता है और हाथ आये सुअवसरों को व्यर्थ में गवां देना मुर्खता है..पत्रिका निरंतर ही समाज सरोकार को महत्व प्रदत्त करता रहा है तथा शिक्षा,सामाजिक सेवा,साहित्य,प्रकाशन,जीवन उत्थान और रचनात्मक सहयोग को सर्वांगीन प्राथमिकता प्रदान की है..अब खेलकूद के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ कर सहयोग की प्रबल भावना स्वागत योग्य कदम है तथा जन-सहयोग और विशेषज्ञों का कुशल प्रबंधन का समावेश पत्रिका के इस आयोजन में चार-चाँद लगा देगा..पत्रिका के इस सुकृत्य को जन-जन का आशीर्वाद प्राप्त हो, यही मंगल-मनीषा है तथा इस आयोजन से खेल जगत का भी विकास हो..

क्रिकेट के इस mahakumbh में hamari shubhkamanaye aapsri के साथ है..इस soch के liye aapko sadhuvad..

jaihind..

--
Sajjan Raj Mehta
सामाजिक karyakarta..bangalore

1 comment:

  1. 'दादी माँ के नुस्ख़े'


    आज ९ तारीख के परिवार के के पेज पर दादी माँ के नुस्खे मन को काफी विचलित कर गए और ऐसी आशंका जगी कि ये जाने-अनजाने में पाठको को अनायास ही कुछ विकल्प प्रदान कर गए..राजस्थान पत्रिका का हर पुष्प अपने आप में सशक्त,अमिट और सौरभयुक्त है..पत्रिका के प्रसूनों की दिव्य गंध ने मानवीय मूल्यों में निखार लाने का अनवरत प्रयास सफलता पूर्वक किया है..नवजात कन्याओ से छुटकारा पाने के आसान उपायों को आपने प्रकाशित किया जनता जनार्दन को जाग्रत करने, पर कुछ बेवकूफ इनका दुरुपयोग कर सकते है..मेरी आपसे करबद्ध प्रार्थना है कि ऐसे विषय पर गौर करे.चेतावनी को भी ज्यादा प्राथमिकता दे पर यह मानकर चले कि जनता नकारात्मक पहलुओ पर ज्यादा तत्पर होती है बनिस्पत सकारात्मक......सिगरेट के डिब्बो पर प्रकाशित यमराज के चित्र कितने प्रभावी है,यह जग जाहिर है..

    राजस्थान पत्रिका निरंतर प्रत्येक पाठक को जीवंत,उत्साहपूर्ण,कर्तव्यनिष्ठ .सदाचारी एवं आत्मविभोर बनाये ,यही शुभेच्छा है..सामाजिक विकास आपका ध्येय रहा है और उसमे और ज्यादा अभिव्रधि हो..

    सज्जन राज मेहता
    सामाजिक कार्यकर्ता
    बंगलोर
    ९८४५५०११५०

    नोट; अनुकूलता तो इसे पाठक पीठ में जगह भी दे सकते है.

    ReplyDelete