Tuesday, June 29, 2010

नक्शालियों के एक और हमले में

नक्शालियों के एक और हमले में हमारे जांबाज जवानों की दर्दनाक हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए है और गृह मंत्रालय के रवैया पर एक प्रश्न चिन्ह उभर रहा है कि वे कब तक हाथ पर हाथ धरे यूँ ही तमाशबीन बनकर कभी मासूम जनता और कभी इन निर्दोष जवानों कि akaal म्रत्यु पर घडियाली आंसू बहाते रहेंगे..समय का तकाजा है कि सरकार जागे और नक्सलियों को नेस्तनाबूद करने हेतु सर्वस्व न्यौछावर कर दे तथा जवाबी कारवाई को अतिशीघ्र अंजाम देवें..गृह मंत्रालय का दायित्व है कि वह यह सुनिश्चित करे कि राज्य-सरकार ओर केंद्रीय सरककर के दरम्यान बेहतर तालमेल के द्वारा नक्सलवाद या आतंकवाद को जड़ से समाप्त करे..इससे पहले कि जनता का विशवास सरकार खो दे,सरकार जरुरी तत्परता दिखा कर खोया हुआ विशवास प्राप्त कर सकती है ओर जनता को सुकून कि सांस पहुंचा सकती है..

No comments:

Post a Comment