Wednesday, November 30, 2011

इतिहास को दोहराने जा रहे है। इस तरह के कदम कदापि राष्ट्रहित में नहीं हो सकते। आज सरकार की खुले बाजार की नीति ने भारतीय बाजार पर जो प्रतिकूल प्रभाव डाला है उसका नजारा साफ – साफ दिखाई यहां दे रहा है। जहां विश्वसनीय नहीं होते हुए भी चीन में निर्मित सामानों ने भारतीय बाजारों को बूरी तरीके से प्रभावित किया है। आज इसकी चमक धमक के बीच भारतीय आम उपभोक्ता इसकी ओर खींचा चला जा रहा है। दिवाली के अवसर पर यहां हर घरों में लगने वाली चमचमाती लड़िया अधिकांशतः चीन निर्मित देखी जा सकती है। बाजारों में घरेलू अधिकांशतः उपकरण, खिलौने, मोबाइल आदि चीन निर्मित पाये जा रहे है। जो सस्ते एवं आकर्षक रूप लिये हर उपभेक्ता को अपनी ओर खींच रहे है। जिसका भारतीय उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।

बाजार एवं उपभोक्ता की अपनी एक अलग संस्कृति होती है। बाजार में जो सामान सस्ता एवं लुभावना होगा, आम उपभोक्ता उसकी ओर स्वतः ही खीचा चला आयेगा। सामान टिकाउ है या नहीं इसका वह मूल्यांकंन कम करता है। इसी कारण जो सामान सस्ता व दिखने में मनमोहक होता है उसकी बिक्री बाजार में ज्यादा होती है। इस रहस्य को चीन के लोग अच्छी तरह से भांप गये है। आज बाजार में भारत निर्मित सामानों की अपेक्षा चीन निर्मित सामान काफी कमजोर एवं कम टिकाउ है फिर भी बाजार में चीनी सामानों की आज बिक्री सबसे ज्यादा है। इसका कारण साफ है कि बाजार में कमजोर होते हुए भी चीनी सामान सस्ता होने के कारण बेहतर एवं टिकाउ भारतीय सामानों को पीछे छोड़ दिये है। खुले बाजार की संस्कृति के तहत पूंजीवादी व्यवस्था में पनपे मॉल ने भारतीय बाजार एवं उद्योग पर जो प्रतिकूल प्रभाव डाला है उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। आज हमारी अर्थ व्यवस्था बिगड़गी जा रही है जिसे सरकारी तौर पर विकास के नाम आधुनिकता के आंचल से ढ़कने का भरपूर प्रयास जारी है, पर बढ़ती जा रही महंगाई इस खोखलेपन को उभार रही है। आज हमारा देश पूंजीवादी व्यवस्था की ओर तेजी से भाग रहा है, जिससे देश में बेरोजगारी, महंगाई, पनपती जा रही है ओर हमारी सरकार विकास के तराने गुनगुना रही है। इस तरह के हालात निश्चित तौर पर राष्ट्रीय विकास में बाधक बन रहे है। जिसे हम समझकर भी अनजान बनने की कोशिश कर रहे है।

पूंजीवादी व्यवस्था के तहत पनपी आर्थिक उदारीकरण नीति तले पनपे बाजार एवं आयातित माल ने भारतीय उद्योग पर पहले से ही इस तरह प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिससे यहां के सारे उद्योग ध्रधे, बाजार चौपट होने लगे है। जब रिटेल में विदेशी निवेश का समावेश होने लगेगा तो देश के छोटे मझोले देकानदार सीधे तौर पर लूट जायेंगे। फिर देश में बेराजगारी की दिशा में एक और नई कड़ी जुड़ जायेगी। इस तरह के हालात को देखते हुए रिटेल में शत प्रतिशत विदेशी निवेश की कैबिनेट मंजूरी भारतीय बाजार एवं बाजार पर टिके लोगों को किस मोड़ पर खडा करेगी , विचारणीय मुद्दा है।

--
Sajjan Raj Mehta

Friday, November 25, 2011

REQUEST TO POSTPONE THE IMPLEMENTATION OF E SUGAM TILL GST

TO,
THE HON'BLE CHIEF MINISTER,

GOV'T OF KARNATAKA,

VIDHAN SABHA,

BANGALORE

SUB..REQUEST TO POSTPONE THE IMPLEMENTATION OF E SUGAM
TILL GST

RESPECTED SIR,

Wish you a very Happy New Year IN ADVANCE from the members of Karnataka
Hosiery and Garments Association. Under your dynamic leadership, let our state
prosper further and further. We would like to get to your kind notice that E SUGAM
IS BEING MADE COMPULSORY FOR ALL TRADERS w.e.f 01/12/2011 which
will effect trade and businessmen in a significant manner.

Vat implementation in our state is quite smooth and traders have come to terms
with it. We traders are sincerely contributing to the exchequer as it is
our duty to work hand in hand with the Government..Everybody works
for the Government either in the pay roll or the tax roll..Esugam is being
implemented in view of cross-checking the transaction but what we have to
state is that already computerised check posts, monthly returns, vigilence
departments, intelligence departments are well equipped to handle genuinity
of transactions. In the readymade garment trade, it is an un-organised sector,
hence majority of traders are not having computers, internet connection
and skilled manpower and frequent power cuts will also cause a great
inconvenience.These days labour shortage is huge and traders financially are
not sound to maintain extra staff or they have to pay the auditor extra sums
monthly. which will be an extra financial burden. Reamdymade garment sector
this year is already facing huge crisis due to Excise and heavy increase in raw
material prices and due to which our margin have taken a huge beating and it
is getting difficult to make ends meet.

Any system should be easygoing. In many departments viz. incometax or excise , they
are liberising rules and return submission are paperless and easy..Our govt. should

also make things simpler, easiear and rules should be trader friendly...The Govt
should answer why it is being introduced, what are the merits/de-merits, what are the
benefits for the business community etc. Simply introducing one rule or other does not
make sense..The govt is voted by the people and all new rules should have the support
and favour of the public..Many states having vat regime have avoided ESUGAM
YET but our state is forcing traders to adopt it..Any universal law will be welcomed
with less hardship to the traders & we traders need your support.

Referring to the notification relating to information to be provided by the
consignee on the goods received from out of the State, it is impossible for
the consignee to get all the information in time and accurately from the
consignor before the dispatch of goods. The consignor who stays in some
other State may not take serious interest in providing all the information in
time, accurately and completely. Under the notification, it is the consignee
who will be held responsible for wrong or inaccurate information and is liable
to be penalised...

SIR..THE SMALL & MEDIUM TRADER IS COMING TO REALIZE THAT
EDUCATION IS TO BUSINESS WHAT FERTILIZER IS TO FARMING BUT
SUDDENLY IN SHORT TIME WE ARE UNABLE TO SWITCH OVER..

We request your goodself to kindly take note of the above points & oblige us by
safeguarding us from this ESUGAM..We assure you of our best services..Gratitude to
the Government should be as regular as our heart beat and we are thankful to you Sir
for the continuous patronage extended to us..

Thanking You,

Yours Faithfully

Sajjan Raj Mehta
CHAIRMAN.TAXATION COMMITTEE

KARNATAKA HOSIERY & GARMENT ASSOCIATION

9845501150

Thursday, November 3, 2011

hike in petrol prices

This is the height of insensitivity! by increasing the fuel prices the govt. has imposed additional burden on the middle class. may be our vote doesnot count!! God save this country from MANMOHAN MANIA...It looks like the Government is not satisfied with yesterday's food inflation index of over 12% which is actually figures based on wholesale prices! When they point to the losses of the Oil companies after burdening the poor man, they conveniently ignore the 40% odd tax component. Well without such high collections, how can they syphon our money through scams?


Jai Hind


Thanks a lot..
कन्नड़ राज्योत्सव का भव्य आयोजन

कर्नाटका होजरी एवं गारमेंट association की ओर से आज मामुल्पेट में कन्नड़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए उसमे स्कूली छात्रों को सहायता,विधवाओ तथा जरुरत मंद नारीओ को साडी का वितरण तथा अन्नदान का भी आयोजन रखा गया.मुख्य अतिथि श्री विधायक दिनेश गुन्दुरव ने खागा के सत्कार्यो की प्रशंसा की तथा शीघ्र ही ४ करोड़ के निर्माण कार्य चिकपेट में करने की विधिवत घोषणा की.श्री गुन्दुरव ने उपस्थित सेकड़ों व्यापारियो को भरोसा दिलाया की वे सदेव बन्गलोर के विकास हेतु तत्पर रहेंगे...नगर पार्षद श्री शिवकुमार ने भी मामुल्पेट में सुन्दर जल निकासी के कार्यो को शुरू करने का भरोसा दिया..स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री वसंत जैन ने पढ़ा.उन्होंने बताया की इस आयोजन से हमारे ओर यहाँ के कन्नड़ निवासिओ के सम्बन्ध ओर मधुर होते है तथा परस्पर स्नेह में अभिव्रधि होती है.. .मुख्य अतिथियो का स्वागत उपाध्यक्ष श्री दिलीप जैन,मंत्री श्री राजेश जैन,सह मंत्री श्री अशोक वर्धन तथा श्री अमर सिंह ओर कोषाध्यक्ष श्री सुभाष भंसाली ने किया.पूर्व अध्यक्ष श्री पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया..मंत्री राजेश जैन ने खागा के कार्य कलापों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व अध्यक्ष श्री सज्जन राज मेहता ने किया.

जय कर्णाटक..जय हिंद..
सधन्यवाद...