संशोधित गो- हत्या बिल अगले सत्र में....
इसकी जितनी अनुमोदना की जाए कम है क्योंकि काफी समय से हम यह मांग कर रहे थे कि गो-ह्त्या निषेध बिल पर कोई तरह कि राजनीति ना ह़ो तथा महामहिम राष्ट्रपति ,राज्यपाल,मुख्यमंत्री तथा मीडिया को ज्ञापन भेजे गए थे ..पिछाले साल में भी भेजे गए ज्ञापन की प्रतिलिपी संलग्न है..देर ही सही ,मगर दुरस्त शायद..हम सबका स्वप्न साकार ह़ो ओर गो -ह्त्या निषेध बिल ध्वनिमत से सर्वत्र पारित ह़ो.महामहिम राष्ट्रपति महोदय ने महत्ती कृपा कर इसे कर्णाटक सरकार को वापिस भेजकर कुछ संशोधन के सुझाव दिए है, जिसका हम तहे दिल से स्वागत करते है.. कर्नाटक सरकार अवश्य ही तत्परता से इसे चर्चा कर पारित करने में कामयाब ह़ो,यही शुभेच्छा है..
..जय ह़ो...
मीडिया को भी धन्यवाद...
No comments:
Post a Comment