Friday, November 23, 2012
JODHPUR ASSOCIATION स्नेह मिलन में अवश्य पधारे
JODHPUR ASSOCIATION स्नेह मिलन में अवश्य पधारे
आपको आमंत्रण मिल चूका है . आप सपरिवार स्नेह मिलन में उपस्थित होकर अपनी सादर उपस्थिति से ,अपने सहकार से, अपने सानिध्य से परस्पर स्नेह एवं प्रेम की अभिव्रधि के सशक्त माध्यम, इस आयोजन को सफलता प्रदान करा कर हमारे संगठन को एक नई गरिमा प्रदान कराये।।संगठन आपका अपना है तथा हमारी अपने जोधपुरी इष्ट मित्रो सहित इस आयोजन में प्रदत्त की गयी सहकारिता संघ को सफलता के शिखर पर पहुचने में सहायक होगी ..आओ सा ..पधारो सा ..आप रे खुद रे कार्यक्रम में आपरो स्वागत है ..साथ ही आप की जानकारी में अपने जोधपुर के और भी कोई साथी,रिश्तेदार,मित्र यहाँ बसे हो और अभी तक संगठन से कदाचित किसी कारण वश नहीं जुड़ पाए हो तो उन्हें भी अपने संग लेकर पधारे .
आइये,पधारिये,जुड़िये,जोडिये और स्वयं भी जुड़े रहिये ....
आपके स्वागत को आतुर
सादर अभिवादन ..
JODHPUR ASSOCIATION
Saturday, November 17, 2012
Balasaheb no more. May his soul Rest in Peace.
Balasaheb no more. May his soul Rest in Peace. Our heartfelt condolences to the bereaved family," Ideologies & politics aside, Balasaheb was unique & his influence on Maharashtra politics is undeniable. Often imitated but never duplicated Balasaheb will always live on.A great orator. An astute cartoonist. A voice of the people. A lion amongst men. Our dead are never dead to us, until we have forgotten them.The memory of Bal Thackeray will live in the memory .."His contribution to Maharashtra was immense. He will be sadly missed and remembered," "I am terribly pained to hear that the Lion is dead."...OUR HEARTIEST CONDOLENCES....
--
Sajjan Raj Mehta
trade activist
09845501150
Saturday, November 10, 2012
जिस रफ़्तार से कचरे का अम्बार शहर में खड़ा हो रहा है, निश्चय ही शहर डेंगू,चिकनगुन्या या मलेरिया तथा दूषित बिमारिओ की चपेट में आने से कदाचित अपने आप को ना बचा पाए।।वक्त का तकाजा है कि महानगरपालिका दुरस्त कार्य प्रणाली के तहत इनसे उबरे तथा जन सहयोग तथा विभाग के अधिकारिओं के साथ आनन -फानन में सकारात्मक करवाई कर जनता जनार्दन को सुकून की सांस प्रदत्त करे।। इसी माह में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश तथा कावेरी के मसले पर बंद का सफल आयोजन हो चूका है तथा विवश होकर ही सही कहीं कचरा-निस्तारण के मुद्दे पर बंद का आयोजन ना करना पड़ जाए।।सरकार समय रहते सभी के सुझावों को समाहित कर कारगर प्रणाली अपना कर तहत प्रदान करे .. जनता भी सरकार के प्रति सहयोगपूर्ण रवैया रखे तथा विशेष सावधानी के साथ सटीक जगह पर ही कचरा फेंके सरकारी नीतिओं के अनुरूप ही आचरण करे।।सभी सरकारी एजेंसिया परस्पर तालमेल तथा समन्वय से इस समस्या से हमें निजात दिलाएं।।
WILL GOVERNMENT CONSIDER SELLING THE BAN ON SELLING BANANA TREES IN THE CENTRAL BUSINESS DISTRICT ?
BBMP CAN CONSIDER THE BAN ON SELLING THE BANANA TREES IN THE CHIKPET AREA AS THE GARBAGE PROBLEM EXISTS AND EXTRA BAGGAGE OF THOUSANDS OF HUGE BANANA TREES BEING DECORATED AND FINALLY BEING DUMPED WILL CREATE A HUGE GARBAGE WHICH WILL TOO TOO TOUGH FOR THE MANAGEMENT TO HANDLE....PARTICIPATION AND MOTIVATION OF EACH CITIZEN IS CRUCIAL AS ONLY BBMP CAN'T DO ALL...CONSIDERING THE CURRENT SCENARIO OF GARBAGE MANAGEMENT ,WE NEED TO SAFEGUARD AND TAKE EXTRA CARE TO AVOID AND SUPPORT THE GOVERNMENT AGENCIES..
INCLUDE THE RESIDENTIAL AND TRADE ORGANISATION TOO TO HELP AND PROSPER BETTER..HOPE THE WISDOM PREVAILS..
Thanks a lot..
Regards..
Sajjan Raj Mehta..
असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हो
इस त्यौहार पर आपको भरपूर खुशियाँ हासिल हो
असत्य पर हमेशा सत्य की जीत हो
चाहे आप कहीं भी रहे
हमेशा अपनों का साथ हो,
दिपावली की शुभकामनाएं
खूब मीठे मीठे पकवान खाये,
सेहत में चार चाँद लगाये,
लोग तो सिर्फ चाँद पर गये है
आप उस से भी ऊपर जाये,
दिपावली पर हमारी यही है शुभकामनये|
है रोशिनी का ये त्यौहार
लाये हर चेहरे प़र मुस्कान
सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियां
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सब को दिवाली का ढेर सारा प्यार
श्री राम जी आपके घर सुख की बरसात करे,
दुखों का नाश करें,
प्रेम की फुलझड़ी और अनार आपके घर को रोशन करे.
रौशनी के दिये आपकी ज़िन्दगी में खुशिया लायें.
शुभ दीपावली
दिवाली आई, खुशिया लाई
बिछडा था जिनके साथ बचपन में,
दिवाली की रंगिनिया उनकी याद ले आई
क्या हुआ अगर साथ नहीं आज उनके
उनकी याद लिए ये दिवाली तो आई ”हैप्पी दिवाली”
दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी के मंगल की कामना करता हु तथा प्रभु आप सभी को सुख,सम्रधि ,सुस्वास्थ्य प्रदान करे तथा आप समस्त निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे ,आपके जीवन में सद्ज्ञान,सम्यक विचारों की सम्यक द्रष्टि प्रज्जवलित रहे हमारे अज्ञान तम का नाश हो ,यही शुभ भावना प्रेषित करता हु।। आप के उज्जवल भविष्य हेतु इश्वर से प्रार्थना करता हु।।।तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी ,मर्यादा पुरुषोतम श्री राम जी तथा स्वामी विवेकानंद की महत्ती कृपा हम सब पर बनी रहे तथा उनकी दिव्य द्रष्टि से हमारे सारे शोक-संताप छु-मंतर हो ...दीपावली के मंगल दीपक जन जन के घरों में ज्ञान की र्रश्मियाँ महकाए ... शुभ दीपावली --
संकलन
सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
Subscribe to:
Posts (Atom)