Saturday, November 10, 2012

जिस रफ़्तार से कचरे का अम्बार शहर में खड़ा हो रहा है, निश्चय ही शहर डेंगू,चिकनगुन्या या मलेरिया तथा दूषित बिमारिओ की चपेट में आने से कदाचित अपने आप को ना बचा पाए।।वक्त का तकाजा है कि महानगरपालिका दुरस्त कार्य प्रणाली के तहत इनसे उबरे तथा जन सहयोग तथा विभाग के अधिकारिओं के साथ आनन -फानन में सकारात्मक करवाई कर जनता जनार्दन को सुकून की सांस प्रदत्त करे।। इसी माह में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश तथा कावेरी के मसले पर बंद का सफल आयोजन हो चूका है तथा विवश होकर ही सही कहीं कचरा-निस्तारण के मुद्दे पर बंद का आयोजन ना करना पड़ जाए।।सरकार समय रहते सभी के सुझावों को समाहित कर कारगर प्रणाली अपना कर तहत प्रदान करे .. जनता भी सरकार के प्रति सहयोगपूर्ण रवैया रखे तथा विशेष सावधानी के साथ सटीक जगह पर ही कचरा फेंके सरकारी नीतिओं के अनुरूप ही आचरण करे।।सभी सरकारी एजेंसिया परस्पर तालमेल तथा समन्वय से इस समस्या से हमें निजात दिलाएं।।

No comments:

Post a Comment