Tuesday, September 13, 2011

खागा की वार्षिक साधारण सभा सानंद संपन

खागा की वार्षिक साधारण सभा सानंद संपन

खागा की वार्षिक साधारण सभा होटल सुखसागर में रविवार को सानंद संपन्न हुई..अध्यक्ष श्री पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने स्वागत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा खागा के प्रयासों से अवगत कराया..उन्होंने समस्त सदस्यों को सहयोग हेतु आभार भी जताया..मंत्री श्री मनोज गर्ग ने विस्तृत रिपोर्ट पेश की जिसका करतल ध्वनी से स्वागत किया गया..कोषाध्यक्ष श्री दिलीप जैन ने ऑडिटर श्री इन्दर सोलंकी कि उपस्थिति में हिसाब-किताब का विवरण प्रस्तुत किया जिसे सर्व-सम्मति से पारित किया गया..५ सदस्यों को सबसे ज्यादा कर चुकाने के लिए सम्मानित किया गया.

पूर्व अध्यक्ष श्री सज्जन राज मेहता,श्री उमेद मल बुच्चा ,श्री हाथी मल बैद,श्री अनुराग सिंघला,सदस्य श्री प्रकाश चंद खातेद,ब्भेरा राम चौधरी,आदि ने महत्व पूर्ण सुझाव रखे..कई नए प्रस्तावों पर चर्चा हुई तथा खागा को निरंतर प्रगतिपथ पर अग्रसर करने हेतु प्रयास रत रहने पर जोर दिया गया..सहमंत्री श्री शंकर लाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया..बाद में चुनाव अधिकारी श्री उमेद जी सिंघी ओर श्री निर्मल जी नाहर को चुनाव कि प्रक्रिया सौपी गयी..उन्होंने बताया कि ३० सदस्य चाहिए तथा नाम वापस लिए जाने के बाद ३० ही बचे है अतः सभी को निर्वाचित घिषित किया ..३० सदस्यों ने बाद में सर्व-सम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया ..अध्यक्ष...वसंत जैन ,उपाध्यक्ष,,गनपत लाल जैन,और दिलीप कुमार जैन..मंत्री..राजेश श्रीश्रीमाल ,सह-मंत्री..अशोक कुमार वर्धन और अमर सिंह, कोषाध्यक्ष ..सुभाष भंसाली...

No comments:

Post a Comment