जन्म दिन मुबारक
सौ बधाई तुम्हें,
सौ बधाई तुम्हें।
आज आनन्द का घन गगन छा गया,
सौ बधाई तुम्हें,
सौ बधाई तुम्हें।
दे बधाई तुम्हें आज प्रातः किरण,
दे बधाई तुम्हें आज अम्बर-पवन,
दे बधाई तुम्हें भूमि होकर मगन।
दे बधाई तुम्हे आज समस्त मेहता परिवार
फूल कलियां खिलें,
आज तुमको सभी की दुआएँ मिलें,
तुम कमाओ , खूब कमाओ ,
खूब आगे बढ़ो,
खूब ऊपर चढ़ो,
बाप-मां,हम खुश रहें,
काम ऐसा करो, लोग अच्छा कहें।
जन्मदिन तथा दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये ....
--
सज्जन राज मेहता
प्रमिला मेहता,मीनल मेहता, अंकुश मेहता
No comments:
Post a Comment