Thursday, November 3, 2011

कन्नड़ राज्योत्सव का भव्य आयोजन

कर्नाटका होजरी एवं गारमेंट association की ओर से आज मामुल्पेट में कन्नड़ राज्योत्सव के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए उसमे स्कूली छात्रों को सहायता,विधवाओ तथा जरुरत मंद नारीओ को साडी का वितरण तथा अन्नदान का भी आयोजन रखा गया.मुख्य अतिथि श्री विधायक दिनेश गुन्दुरव ने खागा के सत्कार्यो की प्रशंसा की तथा शीघ्र ही ४ करोड़ के निर्माण कार्य चिकपेट में करने की विधिवत घोषणा की.श्री गुन्दुरव ने उपस्थित सेकड़ों व्यापारियो को भरोसा दिलाया की वे सदेव बन्गलोर के विकास हेतु तत्पर रहेंगे...नगर पार्षद श्री शिवकुमार ने भी मामुल्पेट में सुन्दर जल निकासी के कार्यो को शुरू करने का भरोसा दिया..स्वागत भाषण अध्यक्ष श्री वसंत जैन ने पढ़ा.उन्होंने बताया की इस आयोजन से हमारे ओर यहाँ के कन्नड़ निवासिओ के सम्बन्ध ओर मधुर होते है तथा परस्पर स्नेह में अभिव्रधि होती है.. .मुख्य अतिथियो का स्वागत उपाध्यक्ष श्री दिलीप जैन,मंत्री श्री राजेश जैन,सह मंत्री श्री अशोक वर्धन तथा श्री अमर सिंह ओर कोषाध्यक्ष श्री सुभाष भंसाली ने किया.पूर्व अध्यक्ष श्री पहाड़ सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया..मंत्री राजेश जैन ने खागा के कार्य कलापों की जानकारी दी तथा कार्यक्रम का संचालन भूतपूर्व अध्यक्ष श्री सज्जन राज मेहता ने किया.

जय कर्णाटक..जय हिंद..
सधन्यवाद...

No comments:

Post a Comment