मुख्यमंत्री को ज्ञापन
जैसा कि आपको विदित ही है कि कर्णाटक का राज्य बजट मार्च में अपेक्षित है तथा राज्य सरकार को ज्ञापन प्रेषित किये जा रहे है..उसी कड़ी में कर्णाटक होजरी एवं गारमेंट ASSOCIATION की तरफ से भी सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसकी प्रतिलिप संलग्न है.
सरकार से आग्रह किया गया है कि विशेष परिस्तिथि के मद्दे नजर जो १ प्रतिशत की वेट की दर सभी वस्तुओ पर बढाई गयो थी उसे वापस कम किया जाये..पडोसी राज्यों की तुलना में हमारे यहाँ वेट ज्यादा होने का खामियाजा हम ना भुगते तथा पुरे देश में सामानांतर कर प्रणाली का हम पुरजोर समर्थन करते है..५ प्रतिशत से वापस ४ पर लाया जाए..
पिचली बार हमारे विशेष आग्रह पर सरकार ने turnover की सीमा में ६० लाख से बढ़ा कर १ करोड़ तक की थी जो कि हमारी मूल मांग २ करोड़ से 1 करोड़ कम थी अतः उसे २ करोड़ तक बढाया जाए..वर्तमान परिस्थितियों तथा आज के व्यापारिक परिवेश में 2 करोड़ का TURNOVER
सामान्य है अतः बदलाव अपेक्षित है..
गुड्स एंड सरविस टैक्स आने वाला है अतः उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी सुलभ कराइ जाए ताकि हम उसकी बारीकियो से अवगत हो सके तथा जरुरी बदलावों से हम सरकार को भी समय पर हमारा पक्ष रख सके..ज्ञापन मुख्यमंत्री,वित् सचिव,आयुक्त,बिक्रीकर विभाग,तथा चम्बर ऑफ़ कोम्मेर्स को भी प्रेषित किये गए है..
आपका सहयोग सदेव क़ी तरह ही अपेक्षित है..सधन्यवाद....
--
सज्जन राज मेहता
संयोजक,कराधान समिति,खागा
पूर्व अध्यक्ष..खागा
09845501150
No comments:
Post a Comment