Sunday, April 20, 2014

जैन युवा संगठन द्वारा " जैन एकता क्यों है जरुरी का ​विमोचन ​

प्रेस-समाचार > > जैन युवा संगठन द्वारा " जैन एकता क्यों है जरुरी का ​विमोचन ​ विमोचन भगवान् महावीर जन्म कल्याणक के भव्य महोत्सव में सुसम्पन्न। > > > संगठन पिचले काफी वर्षो से जैन एकता हेतु प्रयासरत है तथा समस्त जैन समाज का पिचले २५ वर्षो से भरपूर स्नेह,सहकार तथा सानिध्य प्राप्त है। ​जाने अनजाने में ही सही एक संवत्सरी के आयोजन और जैन समन्वय एवं एकता आपस में बढे , के स्वर मुखरित हो रहे है। . > > इसी कड़ी में जैन युवा संगठन के तहत जैन समन्वय समिति का गठन किया गया है जिसका संयोजन का प्रभार पूर्व अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता को सौंपा गया था और उन्होंने संगठन के सदस्यों और पदाधिकारियो के साथ बैंगलोर में विराजित चारित्र आत्माओं से निवेदन किया था कि " जैन एकता - क्यों है जरुरी "उस पर अपने विस्तृत विचारों से अवगत करावे जिससे जैन एकता के क्षेत्र में और ज्यादा प्रगति हो। पुरे देश भर से ग़ुरु भगवन्तो तथा प्रबुद्ध जनो की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है तथा प्राप्त सुझावों को समाहित कर करीब 5000 पुस्तिका का प्रकाशन ​किया ​ गया है और विमोचन 13 .4.13 को भव्य महोत्सव में किया ​गया। ​ समस्त संस्थाओं को यह प्रेषित की ​जा रही है। ​ समस्त जैन समाज का कल्याण हो तथा एक स्वर में जैनत्व के उत्थान हेतु सब प्रयास रत रहे ,येही मंगल मनीषा है। . प्राप्त सुझावों को समाहित कर समस्त जैन समाज के चिंतन और मनन से आगे की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। इस पुस्तिका में विज्ञापन दाता के रूप में हमारे अपने कर्मठ कार्यकरता श्री विमल कटारिया , श्री दिनेश खिंवसरा तथा युवा कार्यकर्ता तेरापंथ समाज के श्री राजेश चावत और गारमेंट व्यवसायी श्री गनपत जैन का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है । ​ विमोचन के दौरान संगठन के सभी पदाधिकारी तथा प्रकाशन के सहयोगी भी मौजूद थे और उपस्थित आचार्य प्रवर श्री यशोदेव सुरिश्वर जी ,आचार्य प्रवर श्री चन्द्र यश सुरिस्वर जी , महासती दर्शन प्रभा जी , महासती रिद्धी श्री , महासती सुमन प्रभा जी , आदि ठाणा तथा समस्त साध्वी वृंद और समणी वृंद के सानिध्य में हुआ। ​ सह संयोजक श्री पवन mandot एवं जैन गौतम मेहता तथा समस्त पदाधिकारियो का भी विशेष सहकार रहा है । ​आपसे सविनय प्रार्थना है कि इस समाचार को भी प्राथमिकता प्रदान करे। ​पुस्तिका की प्रतिया भी सम्प्रेषित की जा रही है अतः; आप इसे पढ़ कर समीक्षा भी छपवाने का सुप्रयास कर हमें कृतार्थ करे। जैन एकता जिंदाबाद जय महावीर। जय जिनेन्द्र सा > > सधन्यवाद > > जैन सज्जन राज मेहता संयोजक जैन समन्वय समिति ​पूर्व अध्यक्ष जैन युवा संगठन ​

1 comment:

  1. how to add name in the list of jain ratna hiteshi shravak sangh bangalore ?

    ReplyDelete