Sunday, December 21, 2014
भारतीय जैन संगठन का युवक युवती परिचय सम्मलेन सुसम्पन्न
भारतीय जैन संगठन का युवक युवती परिचय सम्मलेन सुसम्पन्न
भारतीय जैन संगठन , बगलोर द्वारा जैन समाज के युवक - युवतियों का परिचय सम्मलेन ( केवल परा स्नातक एवं प्रोफेशनल स्नातक -POST GRADUATE & PROFESSIONAL GRADUATE ONLY ) बंगलौर में आज सवेरे 9 बजे से बी बी यू एल विद्यालय में आयोजित हुआ । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रफ्फुल पारेख,राष्ट्रीय मंत्री राजेंद्र लुंकड , तामिलनाडु प्रभारी श्रीओम जी लुणावत ,कर्नाटक अध्यक्ष श्री गौतम बाफना ,तामिलनाडु अध्यक्ष ज्ञान जी आंचलिया , बंगलोर अध्यक्ष सुरेश धोका मंचासीन थे।रसीला बाई ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया तथा सभी मंचासीन अतिथिओ और कुमारपाल जी सिसोदिया,बाबूलाल पारख ,किशन जी कोठारी तथा कर्नाटक मंत्री सुरेश जीरावला तथा संयोजक ,परिचय सम्मलेन सज्जन राज मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित किया।
बंगलोरे अध्यक्ष सुरेश धोका ने स्वागत भाषण तथा कर्नाटक अध्यक्ष गौतम बाफना ने संगठन के कार्य कलापों की जानकारी दी।समारोह में कुल 65 युवक युवतिओं ने हिस्सा लिया तथा हर युवक युवती ने आगे आकर राष्ट्रीयअध्यक्ष प्रफ्फुल पारेख के हर प्रश्न का सटीक जवाब दिया तथा समूची जानकारी उपलब्ध कराई। परिचय सम्मलेन क्यों और उसके क्या फायदे उस्के बारे में पूरा विवरण भी प्रफ्फुल भाई ने रखा। परिचय सम्मलेन का माहौल खुशनुमा बनाने में प्रफ्फुल पारख की भूमिका शानदार रही। सभी वक्ताओं ने परिचय सम्मलेन को आज के वर्तमान परिपेक्ष में समय की जरुरत बताते हुए संगठन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
सभी अतिथिओ का स्वागत बंगलोरे कोषाध्यक्ष रमेश बोहरा,सह संयोजक पंकज कटारिया और पंकज मेहता,तथा कार्यकर्ता सुभाष गोटावत ,प्रवीण लालवानी आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन सज्जन राज मेहता ने तथा धन्यवाद बंगलोरे मंत्री विनोद पोरवाल ने ज्ञापित किया। सम्मलेन विशेष सफल रहा तथा बाद में युवक युवतिओं ने अपने परिजनों के साथ विशेष चर्चा कर बातचीत को आगे बढ़ाया। प्रतिभागी युवक युवतिओं ने हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए संगठन कृतज्ञता व्यक्त की।
सधन्यवाद
जैन सज्जन राज मेहता
संयोजक
कर्नाटक परिचय सम्मलेन
09845501150
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment