Sunday, January 9, 2011

जैन युवा संगठन की कार्यशाला सुसंपन्न

जैन युवा संगठन की कार्यशाला सुसंपन्न

जैन युवा संगठन के सदस्यों के लिए आज रविवार को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिससे सदस्यों को प्रभावशाली व्यक्तित्व निर्माण में भरपूर सहयोग प्राप्त हो तथा वे नेतृत्व क्षमता के गुणों से ज्यादा वाकिफ होकर ओर निपुणता से भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के सफल आयोजन में सक्रियता से तथा अन्य सामाजिक कार्यों को व्यवस्थित रूप से अंजाम दे सके..आज भगवान् महावीर जैन कॉलेज .जे.सी,रोड के ऑडिटोरियम में आयोजित इस सभा में संगठन के काफी सदस्यों ने तन्मयता से सभागिता प्रदान की तथा जेसीस के भूतपूर्व अध्यक्ष ओर प्रभावशाली वक्ता श्री जीतमल सा जैन ओर श्री गौतम सा जैन मुख्य प्रशिक्षक थे..उनका सटीक विषय प्रस्तुतीकरण ओर हाई-टेक presentation काफी प्रभावी था तथा सदस्यों की जिज्ञासाओं का अच्छा समाधान रखा..कैसे युवा साथी थोड़ा सा बदलाव जीवन-शैली में लाकर अपना ओर समाज की ज्यादा सेवा सक्षमता से कर सकते ,उसके गुर बताये..कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता द्वारा स्वागत भाषण से हुई तथा जैन भारत बाफना ओर जैन अशोक वर्धन ने अतिथियो का परिचय पढ़ा..मंत्री जैन सुरेश कुमार धोका ने संगठन की गतिविधिओ पर प्रकाश डाला ..उपाध्यक्ष महावीर गोटावत ओर सहमंत्री रमेश धोका ने श्री गौतम जी जैन का तथा मंत्री सुरेश धोका ओर कोषाध्यक्ष श्री डूंगर मल चोपड़ा ने श्री जीतमल जी जैन को मोमेंटो प्रदान किये.श्री सुरेश मान्दोत,श्री राजेंद्र मुणोत ओर श्री पवन मान्दोत ने भी कार्यशाला को संबोधित किया..श्री गौतम मेहता जो कि इस कार्यशाला के संयोजक थे ,उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा जैन अशोक पितलिया ने इस कार्यशाला का बखूबी संचालन किया..उपस्थित सदस्यों की आम राय थी कि ऐसे आयोजन निरंतर होते रहे..

No comments:

Post a Comment