Wednesday, February 9, 2011

घर का भेदी लंका ढाए

घर का भेदी लंका ढाए

भाई साहिब श्री गुलाब जी की लेखनी घर का भेदी लंका ढाए एक बार फिर प्रमाणित कराती है क़ि किस तरह से चाटुकारिता के दम पर कोई मनचाहा विभाग या उत्तरदायित्व हासिल कर लेते है.परसों का ताजा वाक्या क़ि एक DSP उत्तर प्रदेश की मुख्या मंत्री के जूते साफ कर रहा था और टीवी के माध्यम से करोडो लोगो ने देखा ..हुआ क्या ? .राजनेताओ के जैसे सारे कुओ में भांग भरी हुई लगती है क़ि उनको अपने परिवार या फिर कुछ चाटुकारों के आलावा किसी आम आदमी के बारे में सोचने क़ि फुरसत तक नहीं है.राजनेता भ्रष्टाचा- उन्मूलन क़ी बात सोचे भी तो कैसे..सोचना है, कराना है तो जनता जनार्दन को करना है अतः कमर क़स कर समस्त स्वयं सेवी संस्था हो या स्वयं,हम यह सुनिश्चित करे क़ि कतई भ्रष्टाचार को बढ़ावा नहीं देंगे..जिस समाज ने हमें स्रष्टि का सर्वोतम वरदान बनने के अनुकूल बनाया , उसके प्रति हमारे कितने उत्तर-दायित्व है ,इसे हमें कदापि नहीं भुलाना चाहिए...भाई गुलाब जी को साधुवाद क़ि आप इसी तरह सशक्त टिप्पन्नियो से जनता के बीच अलख जगाते रहे..

No comments:

Post a Comment