Friday, April 29, 2011

भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कुछ सुझाव

भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कुछ सुझाव

वर्तमान कर-प्रणाली में सकारात्मक बदलाव की नितांत आवश्यकता है जिससे राजस्व में कमी भी ना ह़ो तथा व्यापारियो को भी सहूलियत से कर चुकाने में आनंद की अनुभूति ही जैसे वर्तमान में हर खरीद ओर बिक्री पर करारोपण की व्यवस्था है उसकी जगह जब वस्तु पहले दौर में निर्माण के बाद बाजार में उपलब्ध हेतु तैयार ह़ो ,उत्पादन के समय ही उस पर जो भी कर थोपना ह़ो, सरकार थोप दे..उससे कई फायदे होंगे जैसे.१.. पहली बार हर कोई कर देगा.२.. बार -बार विभिन्न विभागों के तहत कर देना भी विसंगति ही है,दूर ह़ो जाएगी..३..इंस्पेक्टर राज समाप्त होगा..४..सरल कर प्रणाली व्यापारी को समय पर सही कर चुकाने हेतु प्रोत्साहित ही करेगी..५..व्यापारी को व्यापार के लिए ज्यादा समय मिलेगा..

राजनीति में प्रवेश करने की पहली सीढ़ी ही राजनेता को भ्रष्टाचार में धकेल देती है क्योंकि लाखो-करोडो के बिना तो चुनाव जितने की कल्पना मात्र ही व्यर्थ है..जब तक वह राजनीति में प्रवेश करता है ,उससे पहले ही करोडो के निवेश को भुनाने का लक्ष्य उसके जेहन में रहता है अतः; चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर,मतदाता को जागरूक बनाकर,किसी भी व्यक्ति को यदि कोई आपराधिक गतिविधि में में संलग्न नहीं है तो ही टिकेट देकर ही कुछ उम्मीद भ्रष्टचार उन्मूलन की की जा सकती है ..विधायक या लोकसभा सदस्य वहीँ बने जो साक्षर ह़ो,सरकारी नियमों के प्रति जवाबदेह ह़ो,३० प्रतिशत आरक्षण इसमें प्रशिक्षित ओर स्नातको के लिए ह़ो तथा मापदंड सख्त ह़ो...तीन सूत्र महत्वपूर्ण है,१.निर्णयन..२..उन्मूलन...३..संवर्धन...


राजस्थान पत्रिका निरंतर पाठको को जनहित में आंदोलित करती रहे तथा पाठको के सुझावों को समाहित कर देश निर्माण की प्रक्रिया अनवरत रूप से चलती रहे...साधुवाद की पात्र है...

जयहिन्द..धन्यवाद..

आदर सहित


सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
अध्यक्ष..जैन युवा संगठन.
पूर्व अध्यक्ष कर्णाटक होजरी एंड गारमेंट एसोसिअसों .बन्गलोर
०९८४५५०११५०
sajjanrajmehta.blogspot.com

No comments:

Post a Comment