Wednesday, June 19, 2013

कुर्बान देश पर

publIshed in rajasthan patrika pathak peeth in ALL INDIA ISSUE ON 19.6.13 कुर्बान देश पर ​होती है पहल जब कभी, देश के विकास पर चिंतन की; होती है मन में उथल-पुथल, कुर्बान देश पर होने की| टीस सी हृदय में उठती है, जीना दूभर सा हो जाता है; सुख-सुविधाओं में पल-भर भी रहना मुश्किल हो जाता है| जब समाज में बदलाव की बयार लाने को, कोई व्याकुल हो जाता है; उसका तन-मन-धन-जीवन सब, न्योच्छावर , अर्पित हो जाता है| जनहित को समर्पित जब आप सा कोई, इतिहास बदलने आता है; उसके पीछे चल कर हर कोई , हर आहट की खबर पा जाता है |​ राजस्थान पत्रिका अलख जगाये , जनता फिर भी ना जगे नामुमकिन है होना ऐसा ,बस शुरुआत की लौ आप से लगे सज्जन राज मेहता सामजिक कार्यकर्ता बैंगलोर .​ 09845501150

No comments:

Post a Comment