दक्षिण केसरी मानव सेवा संघ द्वारा भगवान् महावीर जैन नेत्रालय के सानिध्य में एक नि;शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन पीनीया सेकंड स्टेज मे पीनीया सेकंड स्टेज में सानंद संपन्न हुआ..करीब ४५० की तादाद में रोगी लाभान्वित हुए तथा शिविर का शुभारम्भ अतिथि महोदय श्री सज्जन राज मेहता सामजिक कार्यकर्ता ,भगवान् महावीर नेत्रालय के श्री जे.पी.जैन,श्री महेंद्र जैन,श्री गंगाधर,नगर पार्षद,प्रमिला मेहता तथा संघ की अध्यक्ष श्रीमती रीना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया..सभा को सज्जन राज मेहता,जे.पी.जैन,श्री महेंन्द्र जैन,श्री गंगाधर, तथा बाद में पधारे हुए अन्य अतिथि श्री श्री गोविन्द गौद्रू,नगर पार्षद तथा श्री अब्दुल अजीम,sadasya,vidhan parishad,आदि ने भी सम्भोधित किया.सभी का भावभीना स्वागत किया गया..सभी की आम राय थी की इस तरह के आयोजन समय-२ पर होते रहे तथा आमजन लाभान्वित हो..सज्जन राज मेहता ने शहर सीमा के बाहर इस आयोजन पर विशेष साधू वाद प्रेषित किया..
संघ की अध्यक्ष रीना सिंह ने सभी को स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया ..उन्होंने बताया की सभी का चेक up हुआ तथा चश्मे वितरित किये गए..करीब ५० ऑपरेशन भी किये जायेंगे..संचालन श्री नरेन्द्र सिंघवी ने किया तथा महिला मंडल की रत्नाजी,प्रमिला भंडारी,संगीता मेहता,कंचनजी की विशेष सक्रियता रही..पीनीया के श्री संजय जी जैन का विशेष सहयोग prapt हुआ..
No comments:
Post a Comment