नव-निर्वाचित अध्यक्ष जैन अशोक जी पितलिया.उपाध्यक्ष जैन गौतम जी मेहता,मंत्री जैन रमेश जी धोका,सह-मंत्री जैन इन्दर चंद कांटेद,कोषाध्यक्ष जय सुरेश जी मान्दोत(MANDOT )
हार्दिक शुभकामनाये..
किसी भी समाज की शक्ति उसकी जनसँख्या में नहीं, अपितु उसकी एकता में निहित रहती है..एकता के अभाव में न तो परिवार का स्तर ऊँचा उठता है और न समाज का चहुंमुखी विकास होता है..वस्तुतः एकता ही शक्ति ओर संगठन का मूलमंत्र है..इसमें कोई आतिशयोक्ति नहीं कि युवा वर्ग देश का अभिन्न अंग है और समाज का आधार स्तम्भ भी है..जिस तरह का जीवन और सामाजिक ढांचे का जैसा स्वरुप हमारे सम्मुख आज विद्यमान है , उसमे व्यवहार धर्म को लेकर अनगिनत प्रश्नचिंह द्रष्टिगोचर हो रहे है..सामाजिक आचरण हीनता और आपाधापी बढ़ी है..यह व्यवस्था ज्यो-ज्यो पनप रही है त्यों-त्यों इस पर गंभीर और गहन चिंतन और मनन की आवश्यकता है, विश्लेषण की जरुरत है..वर्त्तमान परिपेक्ष्य में कोई अकेला तो यह दावा नहीं कर सकता कि वह इस देश के व्यवहारिक जगत को सब बुराइयों या विक्षमताओ से सर्वथामुक्त कर पायेगा पर समूचे समाज को माला के मनके की तरह एक सूत्र में पिरोकर,अपनी-अपनी शक्ति,बुद्धि और पुरुषार्थ में सामंजस्य लाकर परिणिति सामाजिक हित की कर सकता है..आपका प्रयास पूर्णतः सकारात्मक रहा है तथा समूचे जैन समाज को जोड़ने की प्रक्रिया में आपकी सहभागिता,सहकारिता,सानिध्यता तथा सत्कारिता अतुलनीय ओर अनुमोदनीय हैं..जैन युवा संगठन को आपने कभी निराश नहीं किया है ..निज पर शासन- फिर अनुशासन को आपने भली-भांति निभाया है ओर निभाते रहें..
यह एक अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है तथा मुझे अपार प्रसन्नता है कि हमारा संगठन समस्त जैन समाज के मार्गदर्शन ओर सानिध्य में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहते हुए सफलता का परचम लहरा रहा है.."जैन युवा संगठन " वर्त्तमान में जीना जानता है और भविष्य की कोरी कल्पना में नहीं उलझता तथा अतीत की भूलो से सबक लेता हुआ सत्कार्यों में तल्लीन रहता है..वर्त्तमान में जीने वालों के चित निर्मल और मानसिक एकाग्रता पुष्ट होती है..बिना किस लाग लपेट के निष्पक्ष रूप से विचारो की अभिव्यक्ति ही समाज को सोचने पर मजबूर करेगी और सोच ही पहले दिशा और फिर दशा बदलेगा..
आप इसी तरह सफलता के सोपानों पर अग्रसर रहे और सामाजिक जगत को कुरीतियों तथा विषमताओ से मुक्त करते रहे और हमारा सहयोग बिना किसी स्वार्थ के निर्विध्न रूप से आपको प्राप्त होता रहेगा.आप भी सदस्यों से हिल-मिल कर स्नेहपूर्वक सहयोग प्राप्त करने में सक्षम है.आप के तथा संगठन के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना शुभ भावो के दीपक में सजाकर प्रेषित करते हुए अत्यंत ही आनंद की अनुभूति कर रहा हूँ..
आदर सहित ,
सधन्यवाद
--
जैन सज्जन राज मेहता जैन सुरेश धोका
निवर्तमान अध्यक्ष. निवर्तमान मंत्री....जैन युवा संगठन
०९८४५५०११५०
संगठन के समस्त सदस्य गण
बन्गलोर
sajjanrajmehta.blogspot.com
Monday, June 27, 2011
Monday, June 20, 2011
वार्षिक साधारण सभा संपन्न
वार्षिक साधारण सभा संपन्न
जैन युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा रविवार,दिनाक १९,जून २०११ को सवेरे ठीक ९ बजे बी.बी.यु.एल.जैन विद्यालय,के.आर.रोड में आयोजित की गयी जिसमे अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन तथा स्वागत भाषण पढ़ा तथा समस्त जैन समाज के साथ किये गए आयोजनों पर प्रकाश डाला..मंत्री जैन सुरेश धोका ने भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के भव्य आयोजन से लेकर साल भर की विस्तृत संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष भर में किये समस्त कार्य-कलापों से सभा को अवगत कराया तथा संगठन के सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमोदना की...कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा ने वर्ष ने भर का लेखा -जोखा सर्व सम्म्मती से पारित कराया तथा जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट की रिपोर्ट ट्रस्ट के जैन प्रेम जी कोठारी ने प्रस्तुत की .सेवा ट्रस्ट के माध्यम से स्वधर्मी बंधुओ को शिक्षा,स्वास्थय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहायता प्रदत्त की गयी है की ज़ाती रहेगी ...जैसा कि आप सभी को विदित ही है क़ि संगठन पिछाले २३ वर्षो से समस्त जैन समाज के सहयोग से निरंतर भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन तथा कई अन्य महत्वर्पूर्ण कार्यक्रमों को भली-भांति आयोजित कर रहा है..जैन एकता के महत्वपूर्ण प्रयास भी निरंतर जारी है तथा जैन राजेश बांठिया ने इसकी विस्तृत जानकारी सुलभ कराइ..श्री मनोज जी सोलंकी को संस्था का ऑडिटर नियुक्त किया गया ..संस्था के दो वरिष्ठ सदस्यों जैन महेंद्र देवड़ा तथा जैन शांति लाल मेहता को सम्मानित कर निवृत किया गया.सभा में जैन गौतम मेहता,जैन राजेंद्र मुणोत,जैन आनंद कोठारी,जैन सुरेश mandot ,जैन पदम् पारख,जैन प्रवीण पोरवाल ओर जैन पवन mandot ने अच्छे सुझाव रखे..धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ने पढ़ा तथा संचालन जैन अशोक जी पितलिया ने लिया.
अंत में चुनाव अधिकारी जैन अशोक जी कोठारी तथा उनके सहयोगी जैन महावीर जी चोपड़ा ने निर्विरोध नई कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा कर दी..उनकेनाम इस प्रकार है..
जैन अशोक पितलिया,जैन डूंगर मल चोपड़ा,जैन गौतम मेहता,जैन हेमंत लोढ़ा,जैन इन्दर चंद kanted ,जैन महेंद्र कोठारी,जैन महावीर बाबेल,जैन पवन maandot ,जैन प्रवीण ललवानी,जैन राजेंद्र चुतर,जैन रमेश धोका,जैन सुरेश maandot ,जैन सुजीत सिसोदिया,जैन सुभाष गोटावत एवं जैन विनोद नंदावत..१५ इन सदस्यों के अलावा पूर्व पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता तथा पूर्व मंत्री जैन सुरेश धोका पदेन सदस्य रहेंगे..पदाधिकारियो का चयन बाद में यह कार्यसमिति करेगी..धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ने पढ़ा तथा संचालन जैन अशोक जी पितलिया ने लिया.वार्षिक सभा सानंद संपन्न हुई.
आपसे सविनय निवेदन है कि आप इसे समुचित स्थान प्रदत्त करावें...
सधन्यवाद, आदर सहित ,,
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन
9845501150
जैन युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा रविवार,दिनाक १९,जून २०११ को सवेरे ठीक ९ बजे बी.बी.यु.एल.जैन विद्यालय,के.आर.रोड में आयोजित की गयी जिसमे अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन तथा स्वागत भाषण पढ़ा तथा समस्त जैन समाज के साथ किये गए आयोजनों पर प्रकाश डाला..मंत्री जैन सुरेश धोका ने भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के भव्य आयोजन से लेकर साल भर की विस्तृत संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष भर में किये समस्त कार्य-कलापों से सभा को अवगत कराया तथा संगठन के सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमोदना की...कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा ने वर्ष ने भर का लेखा -जोखा सर्व सम्म्मती से पारित कराया तथा जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट की रिपोर्ट ट्रस्ट के जैन प्रेम जी कोठारी ने प्रस्तुत की .सेवा ट्रस्ट के माध्यम से स्वधर्मी बंधुओ को शिक्षा,स्वास्थय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहायता प्रदत्त की गयी है की ज़ाती रहेगी ...जैसा कि आप सभी को विदित ही है क़ि संगठन पिछाले २३ वर्षो से समस्त जैन समाज के सहयोग से निरंतर भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन तथा कई अन्य महत्वर्पूर्ण कार्यक्रमों को भली-भांति आयोजित कर रहा है..जैन एकता के महत्वपूर्ण प्रयास भी निरंतर जारी है तथा जैन राजेश बांठिया ने इसकी विस्तृत जानकारी सुलभ कराइ..श्री मनोज जी सोलंकी को संस्था का ऑडिटर नियुक्त किया गया ..संस्था के दो वरिष्ठ सदस्यों जैन महेंद्र देवड़ा तथा जैन शांति लाल मेहता को सम्मानित कर निवृत किया गया.सभा में जैन गौतम मेहता,जैन राजेंद्र मुणोत,जैन आनंद कोठारी,जैन सुरेश mandot ,जैन पदम् पारख,जैन प्रवीण पोरवाल ओर जैन पवन mandot ने अच्छे सुझाव रखे..धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ने पढ़ा तथा संचालन जैन अशोक जी पितलिया ने लिया.
अंत में चुनाव अधिकारी जैन अशोक जी कोठारी तथा उनके सहयोगी जैन महावीर जी चोपड़ा ने निर्विरोध नई कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा कर दी..उनकेनाम इस प्रकार है..
जैन अशोक पितलिया,जैन डूंगर मल चोपड़ा,जैन गौतम मेहता,जैन हेमंत लोढ़ा,जैन इन्दर चंद kanted ,जैन महेंद्र कोठारी,जैन महावीर बाबेल,जैन पवन maandot ,जैन प्रवीण ललवानी,जैन राजेंद्र चुतर,जैन रमेश धोका,जैन सुरेश maandot ,जैन सुजीत सिसोदिया,जैन सुभाष गोटावत एवं जैन विनोद नंदावत..१५ इन सदस्यों के अलावा पूर्व पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता तथा पूर्व मंत्री जैन सुरेश धोका पदेन सदस्य रहेंगे..पदाधिकारियो का चयन बाद में यह कार्यसमिति करेगी..धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ने पढ़ा तथा संचालन जैन अशोक जी पितलिया ने लिया.वार्षिक सभा सानंद संपन्न हुई.
आपसे सविनय निवेदन है कि आप इसे समुचित स्थान प्रदत्त करावें...
सधन्यवाद, आदर सहित ,,
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन
9845501150
Thursday, June 16, 2011
वार्षिक साधारण सभा रविवार को
वार्षिक साधारण सभा रविवार को
जैन युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा रविवार,दिनाक १९,जून २०११ को सवेरे ठीक ९ बजे बी.बी.यु.एल.जैन विद्यालय,के.आर.रोड में आयोजित की जा रही है जिसमे अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता अध्यक्षीय प्रतिवेदन तथा स्वागत करेंगे ओर मंत्री जैन सुरेश धोका साल भर की विस्तृत संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे..कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा वर्ष भर का लिखा-जोखा पारित कराएँगे तथा जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट की रिपोर्ट ट्रस्ट के पदाधिकारी गण रखेंगे.सेवा ट्रस्ट के माध्यम से स्वधर्मी बंधुओ को शिक्षा,स्वास्थय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहायता प्रदत्त करायी जा रही है...जैसा कि आप सभी को विदित ही है क़ि संगठन पिछाले २३ वर्षो से समस्त जैन समाज के सहयोग से निरंतर भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन तथा कई अन्य महत्वर्पूर्ण कार्यक्रमों को भली-भांति आयोजित कर रहा है..जैन एकता के महत्वपूर्ण प्रयास भी निरंतर जारी है तथा जैन राजेश बांठिया इसकी विस्तृत जानकारी सुलभ कराएँगे....इसी दिन कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी जैन अशोक जी कोठारी के संयोजन में नई कार्यसमिति का चुनाव भी किया जाएगा..संगठन के सभी सदस्य सादर आमंत्रित है.
आपसे सविनय निवेदन है कि आप प्रेस रिपोर्टर तथा फोटोग्राफेर अवश्य भिजवावे..
सधन्यवाद,आदर सहित ,,
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन
जैन युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा रविवार,दिनाक १९,जून २०११ को सवेरे ठीक ९ बजे बी.बी.यु.एल.जैन विद्यालय,के.आर.रोड में आयोजित की जा रही है जिसमे अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता अध्यक्षीय प्रतिवेदन तथा स्वागत करेंगे ओर मंत्री जैन सुरेश धोका साल भर की विस्तृत संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे..कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा वर्ष भर का लिखा-जोखा पारित कराएँगे तथा जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट की रिपोर्ट ट्रस्ट के पदाधिकारी गण रखेंगे.सेवा ट्रस्ट के माध्यम से स्वधर्मी बंधुओ को शिक्षा,स्वास्थय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहायता प्रदत्त करायी जा रही है...जैसा कि आप सभी को विदित ही है क़ि संगठन पिछाले २३ वर्षो से समस्त जैन समाज के सहयोग से निरंतर भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन तथा कई अन्य महत्वर्पूर्ण कार्यक्रमों को भली-भांति आयोजित कर रहा है..जैन एकता के महत्वपूर्ण प्रयास भी निरंतर जारी है तथा जैन राजेश बांठिया इसकी विस्तृत जानकारी सुलभ कराएँगे....इसी दिन कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी जैन अशोक जी कोठारी के संयोजन में नई कार्यसमिति का चुनाव भी किया जाएगा..संगठन के सभी सदस्य सादर आमंत्रित है.
आपसे सविनय निवेदन है कि आप प्रेस रिपोर्टर तथा फोटोग्राफेर अवश्य भिजवावे..
सधन्यवाद,आदर सहित ,,
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन
Sunday, June 5, 2011
बाबा रामदेव के सत्याग्रह को कुचलने की साजिश
भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार के भ्रष्टाचारी मंत्रियो ओर सरकारी अधिकारिओ के द्वारा अर्ध-रात्रि में बाबा रामदेव के सत्याग्रह को कुचलने की साजिश निंदनीय,भर्त्सनीय तथा कुकृत्य है ओर सरकार को देर-सवेर इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पडेगा. लोकतंत्र में जन-हितार्थ सरकार तो ऐसा आचरण कर ही नहीं सकती अर्थात कांग्रेस सरकार लोकंतंत्र का गला घोंटने पर आमादा लगती है ..निरपराधी व्यक्ति के ऊपर इस तरह की कारवाई कर सरकार ने सोये सांप को जगाया है जिसकी परिणिति कांग्रेस सरकार के तख़्त पलट के रूप में भी संभावित है ..अघोषित आपात कालीन की स्तिथि निर्माण की जा रही है ,,यह देश का दुर्भाग्य ही है..समय रहते सरकार चेते वरना जनता की सुप्त चेतना ओर विवेक जाग्रत होने में देर नहीं लगेगी..
सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
बन्गलोर
09845501150
सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
बन्गलोर
09845501150
Wednesday, June 1, 2011
बेचो ओर खाओ, भाई साहिब श्री गुलाब जी की लेखनी काफी सामायिक ओर सशक्त टिपण्णी है तथा सरकार जाने-अनजाने क्यों बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक के मुद्दे को जगाकर जनता जनार्दन को आंदोलित करने पर तुली है, समझ से परे है..यह सारी स्रष्टि उस विधाता की निर्मिती है,जिसने हमें विविध भूखंडो पर अनेक रंगों,भाषाओ ओर जातिओ में विचरने के लिए छोड़ रखा है..धर्म ओर जाती,भाषा ओर लिपि ,रंग ओर रूप के नाम पर उठाई गयी पाथर्क्य की दीवारें मनुष्य ने उठा रखी है ..जब किसी जाति धर्म के लोग दुसरे जाति धर्म के लोगों का खून अकारण बहाते है या बहुसंख्यक-अल्पसंख्यक मामले पर राजनीति की रोटी सेंकने का कुकृत्य करते है तब यह ईश्वर की धरती अपने निर्माण की मुलभुत संकल्पना से बहुत दूर हट जाती है..यह समस्त शस्य श्यामला वसुधा एक ही है ओर इस पर रहने वाले लोग एक ही परिवार के सदस्य है ,इस अवधारणा का पल्लवन ही वैर ओर वैमनस्य की विभीषिका को दूर करने में सहायक ह़ो सकता है..जिस दिन पृथ्वी के सभी वाशिंदे धर्म,संप्रदाय,रंग ओर भाषा के विभेद भुलाकर एक परिवार की तरह आचरण करने लगेंगे,संभवतः उसी दिन सच्ची मानवता का उदय होगा..
समस्त सामाजिक संगठन मिल कर इस बिल के खिलाफ मुहिम का आगाज करे तथा मिडिया का सहयोग वांछित सफलता प्रदत्त करवाने में सहभागी बने ,यही शुभेच्छा है..आप चाहे तो इसे पाठक पीठ में भी प्रकाशित कर सकते है...
सधन्यवाद
--
सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
बन्गलोर
09845501150
समस्त सामाजिक संगठन मिल कर इस बिल के खिलाफ मुहिम का आगाज करे तथा मिडिया का सहयोग वांछित सफलता प्रदत्त करवाने में सहभागी बने ,यही शुभेच्छा है..आप चाहे तो इसे पाठक पीठ में भी प्रकाशित कर सकते है...
सधन्यवाद
--
सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
बन्गलोर
09845501150
Subscribe to:
Posts (Atom)