वार्षिक साधारण सभा रविवार को
जैन युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा रविवार,दिनाक १९,जून २०११ को सवेरे ठीक ९ बजे बी.बी.यु.एल.जैन विद्यालय,के.आर.रोड में आयोजित की जा रही है जिसमे अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता अध्यक्षीय प्रतिवेदन तथा स्वागत करेंगे ओर मंत्री जैन सुरेश धोका साल भर की विस्तृत संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे..कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा वर्ष भर का लिखा-जोखा पारित कराएँगे तथा जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट की रिपोर्ट ट्रस्ट के पदाधिकारी गण रखेंगे.सेवा ट्रस्ट के माध्यम से स्वधर्मी बंधुओ को शिक्षा,स्वास्थय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहायता प्रदत्त करायी जा रही है...जैसा कि आप सभी को विदित ही है क़ि संगठन पिछाले २३ वर्षो से समस्त जैन समाज के सहयोग से निरंतर भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन तथा कई अन्य महत्वर्पूर्ण कार्यक्रमों को भली-भांति आयोजित कर रहा है..जैन एकता के महत्वपूर्ण प्रयास भी निरंतर जारी है तथा जैन राजेश बांठिया इसकी विस्तृत जानकारी सुलभ कराएँगे....इसी दिन कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी जैन अशोक जी कोठारी के संयोजन में नई कार्यसमिति का चुनाव भी किया जाएगा..संगठन के सभी सदस्य सादर आमंत्रित है.
आपसे सविनय निवेदन है कि आप प्रेस रिपोर्टर तथा फोटोग्राफेर अवश्य भिजवावे..
सधन्यवाद,आदर सहित ,,
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन
No comments:
Post a Comment