Sunday, June 5, 2011

बाबा रामदेव के सत्याग्रह को कुचलने की साजिश

भ्रष्टाचार में लिप्त सरकार के भ्रष्टाचारी मंत्रियो ओर सरकारी अधिकारिओ के द्वारा अर्ध-रात्रि में बाबा रामदेव के सत्याग्रह को कुचलने की साजिश निंदनीय,भर्त्सनीय तथा कुकृत्य है ओर सरकार को देर-सवेर इसका गंभीर खामियाजा भुगतना पडेगा. लोकतंत्र में जन-हितार्थ सरकार तो ऐसा आचरण कर ही नहीं सकती अर्थात कांग्रेस सरकार लोकंतंत्र का गला घोंटने पर आमादा लगती है ..निरपराधी व्यक्ति के ऊपर इस तरह की कारवाई कर सरकार ने सोये सांप को जगाया है जिसकी परिणिति कांग्रेस सरकार के तख़्त पलट के रूप में भी संभावित है ..अघोषित आपात कालीन की स्तिथि निर्माण की जा रही है ,,यह देश का दुर्भाग्य ही है..समय रहते सरकार चेते वरना जनता की सुप्त चेतना ओर विवेक जाग्रत होने में देर नहीं लगेगी..


सज्जन राज मेहता
सामाजिक कार्यकर्ता
बन्गलोर
09845501150

No comments:

Post a Comment