Monday, June 20, 2011

वार्षिक साधारण सभा संपन्न

वार्षिक साधारण सभा संपन्न

जैन युवा संगठन की वार्षिक साधारण सभा रविवार,दिनाक १९,जून २०११ को सवेरे ठीक ९ बजे बी.बी.यु.एल.जैन विद्यालय,के.आर.रोड में आयोजित की गयी जिसमे अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता ने अध्यक्षीय प्रतिवेदन तथा स्वागत भाषण पढ़ा तथा समस्त जैन समाज के साथ किये गए आयोजनों पर प्रकाश डाला..मंत्री जैन सुरेश धोका ने भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के भव्य आयोजन से लेकर साल भर की विस्तृत संगठन की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा वर्ष भर में किये समस्त कार्य-कलापों से सभा को अवगत कराया तथा संगठन के सदस्यों ने करतल ध्वनि से अनुमोदना की...कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा ने वर्ष ने भर का लेखा -जोखा सर्व सम्म्मती से पारित कराया तथा जैन युवा संगठन सेवा ट्रस्ट की रिपोर्ट ट्रस्ट के जैन प्रेम जी कोठारी ने प्रस्तुत की .सेवा ट्रस्ट के माध्यम से स्वधर्मी बंधुओ को शिक्षा,स्वास्थय के क्षेत्र में उल्लेखनीय सहायता प्रदत्त की गयी है की ज़ाती रहेगी ...जैसा कि आप सभी को विदित ही है क़ि संगठन पिछाले २३ वर्षो से समस्त जैन समाज के सहयोग से निरंतर भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन तथा कई अन्य महत्वर्पूर्ण कार्यक्रमों को भली-भांति आयोजित कर रहा है..जैन एकता के महत्वपूर्ण प्रयास भी निरंतर जारी है तथा जैन राजेश बांठिया ने इसकी विस्तृत जानकारी सुलभ कराइ..श्री मनोज जी सोलंकी को संस्था का ऑडिटर नियुक्त किया गया ..संस्था के दो वरिष्ठ सदस्यों जैन महेंद्र देवड़ा तथा जैन शांति लाल मेहता को सम्मानित कर निवृत किया गया.सभा में जैन गौतम मेहता,जैन राजेंद्र मुणोत,जैन आनंद कोठारी,जैन सुरेश mandot ,जैन पदम् पारख,जैन प्रवीण पोरवाल ओर जैन पवन mandot ने अच्छे सुझाव रखे..धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ने पढ़ा तथा संचालन जैन अशोक जी पितलिया ने लिया.

अंत में चुनाव अधिकारी जैन अशोक जी कोठारी तथा उनके सहयोगी जैन महावीर जी चोपड़ा ने निर्विरोध नई कार्यसमिति के सदस्यों की घोषणा कर दी..उनकेनाम इस प्रकार है..
जैन अशोक पितलिया,जैन डूंगर मल चोपड़ा,जैन गौतम मेहता,जैन हेमंत लोढ़ा,जैन इन्दर चंद kanted ,जैन महेंद्र कोठारी,जैन महावीर बाबेल,जैन पवन maandot ,जैन प्रवीण ललवानी,जैन राजेंद्र चुतर,जैन रमेश धोका,जैन सुरेश maandot ,जैन सुजीत सिसोदिया,जैन सुभाष गोटावत एवं जैन विनोद नंदावत..१५ इन सदस्यों के अलावा पूर्व पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता तथा पूर्व मंत्री जैन सुरेश धोका पदेन सदस्य रहेंगे..पदाधिकारियो का चयन बाद में यह कार्यसमिति करेगी..धन्यवाद प्रस्ताव उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ने पढ़ा तथा संचालन जैन अशोक जी पितलिया ने लिया.वार्षिक सभा सानंद संपन्न हुई.

आपसे सविनय निवेदन है कि आप इसे समुचित स्थान प्रदत्त करावें...

सधन्यवाद, आदर सहित ,,

सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष ..जैन युवा संगठन
9845501150

No comments:

Post a Comment