Monday, July 11, 2011

प्रेस-समाचार ओर आमंत्रण

धर्म क्षेत्र हनुमंतनगर जैन स्थानक के पावन प्रांगन में भव्य चातुर्मासिक मंगल प्रवेश पर भाव-भीना आमंत्रण

धर्मक्षेत्र हनुमंत नगर के पुण्योदय से ध्यान योगी आचार्य प्रवर डॉ.श्री शिव मुनिजी म.सा एवं जैन धर्म दिवाकर श्रधेय श्री चोथमल जी म.सा. के आज्ञानुवर्ती मेवाड भूषण पूज्य गुरुदेव श्री प्रताप मल जी म.सा. के सुशिष्य श्रमण संघीय उपप्रवर्तक पूज्य श्री गौतम मुनिजी म.सा "प्रथम" एवं सेवाभावी पूज्य श्री वैभव मुनिजी म.सा.आदि ठाना-२ के सन २०११ के चातुर्मास का लाभ श्री वर्धमान स्थानक वासी जैन श्रावक संघ को प्राप्त हुआ है ..मंगल प्रवेश का कार्यक्रम बुधवार दिनाक १३.७.११ को सवेरे ठीक ८.३० बजे श्रमण संघीय उप प्रवर्तक सलाहकार परम श्रधेय श्री विनय मुनि जी म.सा,श्रमण संघीय उपाध्याय प्रवर प.पु.श्री प्रवीण ऋषि जी ,दक्षिण दीपिका,उप प्रवर्तिनी श्री सत्याप्रभाजी म.सा आदि ठाना ,महासतिजी श्री सुप्रभाजी म.सा के प्पवन सानिध्य में रखा गया है ..अहिंसा यात्रा प्रातः;८.३० बजे चामराज पेट जैन स्थानक,चोथा मेन रोड ,चामराजपेट से चतुर्विध जैन संघ की समुपस्थिति में प्रारंभ होकर बुल टेम्पले रोड,रामकृष्ण आश्रम,syndicate बैंक होते हुए श्री पन्नालाल चोरडिया जैन भवन ,हनुमंत नगर में वर्षावास हेतु पहुंचेगी तथा वहां पर सभा में परिवर्तित ह़ो जायेगी.संघ के अध्यक्ष श्री घेवर चंद जी सिंघवी ओर मंत्री श्री पदम् राज जी मेहता ने सभी से सहयोग की अपाल की है. .इस सुअवसर पर बसवंगुदी के विधायक श्री रवि सुब्रमनियम,आल इंडिया जैन कांफ्रेंस के अध्यक्ष श्री केसरी मल जी burad तथा जैन कांफ्रेंस के समस्त पदाधिकारिगन तथा समस्त जैन संस्थाओ के पदाधिकारिगन,सदस्यगण सम्मिलित होकर जिनशासन की शान में अभिव्रधि करेंगे..इस मांगलिक प्रसंग पर सपरिवार सामयिक गणवेश में पधारकर "अहिंसा यात्रा" एवं हनुमंत नगर श्री संघ की शोभा में चार-चंद लगाये..मंगल प्रवचन एवं गुरु-भगवन्तो के आशीर्वचन-ओर मांगलिक के पश्चात् गौतम प्रसादी का आयोजन रखा गया है..आप समस्त सादर आमंत्रित है तथा संघ को सेवा का सुअवसर प्रदान करावे..
कृपया कर इस कार्यक्रम में पधारे तथा अच्छी कवरेज से लाभान्वित करे.

सदा की तरह पुरे चातुर्मास में आप श्री का सहयोग हमे प्राप्त ह़ो,आप भी ओर ज्यादा यशस्वी बने,यही मंगल भावना भाता हू..

No comments:

Post a Comment