Wednesday, July 27, 2011

कर्णाटक के मुख्यमंत्री पर रिपोर्ट पेश किये जाने के पहले से ही त्यागपत्र की मांगे जोर पकड़ चुकी है पर क्या कांग्रेस पार्टी राजा द्वारा माननीय प्रधान मंत्री ओर गृह मंत्री पर लगाये आरोपों पर उतनी ही सक्रियता बरतने हेतु तत्पर है..राजनीति से प्रेरित बयानबाजिया जन-जन को आंदोलित कर रही है तथा देर सवेर हर भ्रष्टाचारी राजनीतिज्ञ को समुचित खामियाजा भुगतना ही होगा..किसी भी राज्य या देश के शिखर पर आरोपित राजनीतिज्ञ का सत्तासीन होना सुखदायी माना नहीं जा सकता..हेगड़े जी ने भी लोकपाल बनने की मंशा से समझोते किये है तथा कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं को बचने की कुचेष्टा परिलक्षित ह़ो रही है..

No comments:

Post a Comment