विजयपुरा गौशाला में स्थायी शेड का निर्माण
जैन युवा संगठन के तत्वाधान में जीव दया की संचित राशी से आज विजयपुरा गौशाला में एक स्थाई शेड का निर्माण कराया गया तथा जैन युवा संगठन के अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता ,जैन राजेश बांठिया,जैन महावीर गोटावत,जैन सुरेश धोका,जैन रमेश धोका,जैन डूंगर मल चोपड़ा,जैन भागचंद गुगलिया की मौजूदगी में श्री पद्मावती प्रानिदया ट्रस्ट के श्री कोठारी जी को एक बड़ी धनराशी का चेक भेंट किया तथा गायों को चारा वितरण कर गौशाला का मुआयना किया..काफी अन्य सदस्य भी उपस्थित थे तथा जीवदया के इस पुनीत कार्य को सुसंपन्न कर संगठन के सभी सदस्य गौरवान्वित महसूस कर रहे थे..वहां करीब ३५० गाएं है और वहां पर तथा ५००० कबूतरों को भी दाना दिया जाता है.संगठन ने सदेव जीव दया,जीवन शिक्षा और जीवन रक्षा को प्राथमिकता प्रदान कि है..
संगठन की और से धन्यवाद ज्ञापित कर सभी सदस्य भोजन कर वापिस लौटे...कार्यक्रम अच्छा रहा ..
No comments:
Post a Comment