Tuesday, March 29, 2011

महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे मुख्य-मंत्री जी

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में मुख्य अतिथि होंगे मुख्य-मंत्री जी

जैसा की आपकी विदित ही है क़ि इस वर्ष २६१० वाँ श्रमण भगवान् महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव शनिवार, दिनाक १६.४.२०११ को आयोजित है तथा हर वर्ष क़ी भांति इस बार भी इसे भव्यता से आप समस्त के सानिध्य में मनाया जायेगा..संगठन का सदेव यह सुप्रयास रहा है क़ि समस्त जैन समाज को एक सूत्र में पिरोते हुए तन-मन-धन से पूर्ण रूप से अपने आप को न्योछावर करते हुए हम अपना सर्वस्व इस जन्म-कल्याणक को यादगार बनाने में अर्पित करे..आप सभी तथा करीब १०० अन्य जैन संस्थाओ के द्वारा प्रदत निःस्वार्थ सहयोग एवं सहकार के बलबूते पर ही संगठन पिछले २२ वर्षो से यह आयोजन सफलता पूर्वक करते आ रहा है.इस समारोह में बन्गलोर में विराजित समस्त चारित्र आत्माओ का सानिध्य तथा उनके मुखारविंद से जिनवाणी का हम श्रवण करते है..

इस दिन हमें कई महत्वपूर्ण राजनीतिक तथा प्रशासनिक शख्सियतों का भी सानिध्य प्राप्त होता है अतः उसी कड़ी में संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता के तत्वाधान ओर विधान परिषद् के सदस्य जैन लहर सिंह सिरोया के सहयोग से माननीय मुख्यमंत्री श्री बी.एस.येद्दिउरप्पा जी से मिला तथा समस्त जैन समाज के तहत संगठन द्वारा आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि हेतु आमंत्रित किया..मुख्यमंत्री ने बड़ी दिलचस्पी दिखाते हुए निमंत्रण पढ़ कर स्वीकृति प्रदान की..अध्यक्ष के साथ मंत्री जैन सुरेश धोका,कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा,सह मंत्री जैन रमेश धोका,जैन इन्दर कांटेद,जैन सुरेश मुथा तथा जैन शांति लाल मेहता भी साथ में थे..मुख्यमंत्री निमंत्रण पढ़ते हुए की फोटो संलग्न है..अध्यक्ष के साथ एक अन्य प्रतिनिधि मंडल केंद्रीय रेल राज्य मंत्री श्री K H MUNIYAPPA जी से भी मिला जिन्होंने सहर्ष विनती स्वीकार कि तथा सम्मानित अतिथि के रूप में अवश्य उपस्थित होंगे..मंत्री जैन सुरेश धोका,जैन इन्दर KANTED ,जैन सुरेश मुथा तथा मामुल्पेट के जैन महेंद्र मुणोत साथ में थे..अतिथि आमंत्रण समिति के CHAIRMAN जैन आनंद कोठारी के अनुसार इस बार राजस्थान पत्रिका समूह के कर्णधार श्री गुलाब जी कोठारी, बंगलौर के तीनो सांसदों,महामहिम मेयर साहिब,हमारे अपने विधान पार्षद श्री जैन लहर सिंह जी , गांधीनगर के विधायक श्री गुन्दुराव जी तथा जैन पार्षद श्री गौतम जी तथा क्षेत्र के नगर पार्षदों को भी सम्मानित अतिथियों के रूप में निमंत्रित किया गया है तथा उनके प्रत्युतर की प्रतीक्षा है..जैन समाज के चारो सम्प्रदायों के वरिष्ठ पदाधिकारियो को भी ससम्मान आमंत्रित किया गया है..

संगठन समस्त जैन समाज के तत्वाधान में प्रयास रत है क़ि जिनशासन की शान में अभिव्रधि ह़ो ओर भगवान् महावीर का अहिंसा का सन्देश जो आज वर्तमान के लिए विशेष प्रासंगिक और महत्वशाली है ,मानव जाति को नूतन राह पर प्रशस्त करे तथा जन-कल्याण क़ी भावना जन-जन में प्रज्ज्वलित ह़ो..

धन्यवाद..
आशा है आप इसे महत्वपूर्ण स्थान प्रदत्त करेंगे..
सज्जन राज मेहता जैन सुरेश धोका
अध्यक्ष..जैन युवा संगठन मंत्री.
09845501150 09341066908

No comments:

Post a Comment