Sunday, March 13, 2011

संघ-संस्थाओ की भरपूर सहभागिता

संघ-संस्थाओ की भरपूर सहभागिता

जैन युवा संगठन द्वारा आयोजित समस्त जैन संघ संस्थाओ की सभा मल्लेश्वरम जैन स्थानक में सुसंपन्न हुई जिसमे करीब ७५ संस्थाओ ने भाग लेकर सहभागिता दर्शाई तथा सभी ने भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं रखने की बात दोहराई..सोनल तथा हेमलता द्वारा मंगलाचरण के पश्चात् अध्यक्ष जैन सज्जन राज मेहता ने स्वागत तथा अध्यक्षीय प्रतिवेदन रखा तथा मंत्री जैन सुरेश धोका ने महोत्सव की रूपरेखा रखी..जैन धर्मीचंद बोहरा ने जैन युवा संगठन ट्रस्ट की गतिविधिओ की जानकारी प्रदान की ..जैन कांफ्रेंस कर्णाटक के अध्यक्ष भवर लाल पगारिया,तेरापंथ सभा के अध्यक्ष कन्हैयालाल चिप्पड़,वर्धमान स्थानकवासी जैन स्थानक मल्लेश्वरम के अध्यक्ष महावीर चंद सेठिया तथा सामाजिक सक्रिय महिला कार्यकर्ता रेणू राँका अतिथि के रूप में सादर उपस्थित थे जिनका भावपूर्वक स्वागत किया गया तथा समस्त अतिथियो ओर संगठन के अध्यक्ष मंत्री ने दानदाताओ को वितरित किये जाने वाले जैन स्मृति चिन्ह का लोकार्पण किया जिसे उपस्थित सभी ने काफी सराहा.समस्त अतिथियो ने सभा को संबोधित कर संगठन के द्वारा किये जा रहे सत्कार्यो की अनुमोदन की ओर सहकार का आश्वासन दिया..श्रीमती कांता लोढ़ा,चम्पालाल सालेचा,पदम् चंद मुथा, जैन दिनेश खिन्वसरा तथा जैन सुरेश mandot ने सभा को संबोधित किया ओर सुझाव रखे..संचालक जैन गौतम मेहता ने संस्थाओ के द्वारा मांगी सेवाओं की जानकारी दी तथा सहमंत्री जैन रमेश धोका ने धन्यवाद ज्ञापित किया.सभी उपस्थितो ने आयोजन को यशस्वी ओर सफल बनाने हेतु निःस्वार्थ कार्यरत होने की भावना रखी..

तदुपरांत भोजन के पश्चात् संगठन की विशेष आम सभा में अध्यक्ष ने स्वागत किया तथा मंत्री ने अब तक की प्रगति रिपोर्ट रखी..जैन राजेश बांठिया ने जैन एकता के क्षेत्र में कार्यो की जानकारी दी तथा सभी उप-समितियो के चेयरमान ने विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराइ..उपाध्यक्ष जैन महावीर गोटावत ओर कोषाध्यक्ष जैन डूंगर मल चोपड़ा का विशेष सहयोग रहा..दानदाता पत्र वितरण समिति के श्री जैन दिलीप कोठारी ने सदस्यों को दानदाता पत्र वितरित किये..संगठन के सभी सदस्यों की सक्रियता ने कार्यक्रम को यशस्विता प्रदत्त की...

धन्यवाद .. कृपया इसे समुचित स्थान प्रदान कर कृतार्थ करावे..
सज्जन राज मेहता
अध्यक्ष..जैन युवा संगठन

No comments:

Post a Comment